केंद्र की गलत नीतियों के कारण बढ़ी है महंगाई

लीड----------- पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ राजद ने दिया धरना किशोर ने स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:28 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:28 PM (IST)
केंद्र की गलत नीतियों के कारण बढ़ी है महंगाई
केंद्र की गलत नीतियों के कारण बढ़ी है महंगाई

लीड-----------

पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ राजद ने दिया धरना, किशोर ने साधा निशाना

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं। कई बड़े शहरों सहित अब तो पलामू में भी पेट्रोल 100 रूपये के पार पहुंच गया है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल इतना महंगा क्यों होते जा रहा है। घरेलू गैस की कीमतों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यह बातें पूर्व मंत्री सह राजद नेता राधा कृष्ण किशोर ने कही है। वे मंगलवार को जिला समाहरणालय सभागार में राजद की आयोजित जिला स्तरीय धरना को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद समी अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार की जन विराधी नीतियों से जनता त्राहिमाम है। धरने की अध्यक्षता व संचालन जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद मेहता किया। कहा कि महगांई नहीं थमी तो राजद आंदोलन करेगा। वरिष्ठ राजद नेता एसएम शाहनवाज ने कहा कि केंद्र सराकर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है। धरने पर रामनाथ चंद्रवंशी, ईश्वरी मेहता, संतोष यादव, राजीव रंजन उपाध्याय, प्रशांत किशोर,राजकमल तिवारी, लल्लू पांडे, अनुज सिंह, श्रीराम मेहता, पप्पू सिंह, कमला देवी, कैलाश यादव, देववंश माझी, संजय यादव आदि उपस्थित थे। टेंट हटाने के एसडीओ के फरमान पर बिफरे पूर्व मंत्री

धरना समाप्त करने के सदर एसडीओ के फरमान पर पूर्व मंत्री मंत्री राधा कृषण किशोर बिफर पड़े। कहा कि अपने 40 वर्ष के राजनीतिक इतिहास में पहली बार कोई भी धरना स्थल पर अनुमति पत्र पढ़कर दिखाने को कहा गया है। उन्होंने माइक से एसडीओ से पूछा कि क्या यहां पर लोग जुआ खेल रहे हैं, या फिर शराब पी रहे हैं। शांतिपूर्ण धरना दे रहे राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को उग्रवादी संगठन टीपीसी या जेजेएमपी समझा जा रहा है। जानकारी के अनुसार सदर एसडीओ ने एक बजे तक धरना कार्यक्रम के आदेश मिलने की बात कहकर टेंट हटाने को कहा था। इस पर धरना कार्यक्रम में बैठे लोग भड़क गए। एसडीओ भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे है।

chat bot
आपका साथी