आक्सीजन प्लांट तैयार, 50 बेडों तक होगी आपूर्ति

लीड--------------- तीसरी लहर का लोगो के साथ हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना की सं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:11 PM (IST)
आक्सीजन प्लांट तैयार, 50 बेडों तक होगी आपूर्ति
आक्सीजन प्लांट तैयार, 50 बेडों तक होगी आपूर्ति

लीड---------------

तीसरी लहर का लोगो के साथ हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, कमलेश कुमार विश्वकर्मा, हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद का अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधन कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है। कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी से अफरा-तफरी का माहौल था। लोग आक्सीजन के लिए इधर-उधर भटक रहे थे। इससे निजात पाने के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में पीसीए के तहत आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। इससे 50 बेड पर आक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। अस्पताल में 20 बीएड का शिशु कोविड वार्ड बनाया गया है। यहां भी सभी बेडों पर आक्सीजन की आपूर्ति होगी। शिशु वार्ड को बच्चों को लुभाने वाली पेंटिंग व कई तरह का चित्रण का कार्य किया गया है। इससे बच्चे अपने घर जैसे माहौल में रह सकेंगे। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को टीकाकरण व कोविड जांच की जा रही। बाक्स : क्या है व्यवस्था : हुसैनाबाद के अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए विभाग की ओर से तैयारी की गई है। इसमें 20 बेड का शिशु कोविड केयर वार्ड, 20 आक्सीजन कंसंट्रेटर, 50 बीएड तक आक्सीजन की आपूर्ति करने की व्यवस्था की गई है। अस्पताल की ओर से विभाग से 16 इमरजेंसी आक्सीजन मिनी फोल्ड की मांग की गई है। कितने लोगों को लग चुका है टीका आंकड़ा के अनुसार हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड में अबतक 80919 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका दिया जा चुका है। इसमें 68765 लोगों को पहला डोज व 12154 लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है। बॉक्स : कितने लोगों की हुई जांच : हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल की ओर से अबतक 38758 नागरिकों की कोविड जांच हुई है। ट्रू नेट से 6986, एंटीजन से 9658 व आरटीपीसीआर से 22114 नागरिकों की जांच की गई है। इसमें 1123 लोग संक्रमित पाए गए। बाक्स : क्या कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक : अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य उपाधीक्षक डा.रत्नेश कुमार बताते हैं कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निबटने के लिए अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से तैयारी में जुटा है। अस्पताल में आक्सीजन प्लांट का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही चालू किया जाएगा। शिशु कोविड वार्ड बनकर तैयार है। बच्चों को खेलने के लिए अन्य संसाधन के उपाय किये जाएंगे। कोरोना संक्रमण का खतरा अभी बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी