कालेज में फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन

मजदूर किसान कालेज में आइसा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन गरीब बच्चे पढ़ते हैं कालेज में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:44 PM (IST)
कालेज में फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन
कालेज में फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन

मजदूर किसान कालेज में आइसा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

गरीब बच्चे पढ़ते हैं कालेज में बावजूद ली जाती है अधिक फीस

संवाद सूत्र,पांकी(पलामू) : पांकी के डंडारकला स्थित मजदूर किसान कालेज मे फीस वृद्धि के विरोध में सोमवार को आईसा ने प्रदर्शन किया। आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ के नेतृत्व में लगभग चार दर्जन छात्रों ने कालेज प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। त्रिलोकीनाथ ने कहा कहा कि मजदूर किसान कालेज में 10 प्रतिशत छात्रों को छोड़ शेष सभी मजदूर, किसान ,मध्यम वर्ग के छात्र नामांकन लेते हैं। सरकारी महाविद्यालय के अभाव मे गरीब छात्र ग्रेजुएशन के लिए मजदूर किसान कालेज में नामांकन कराते हैं। परंतु यहां बेतरतीब फीस ली जाती है। वैश्विक महामारी से परेशान छात्र आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। बावजूद इसके फीस बढ़ाकर वसूली कर छात्रों के उच्च शिक्षा व उज्जवल भविष्य के साथ साजिश रची जा रही है। छात्रों का प्रतिनिधिमंडल प्राचार्य से मिलकर प्रोस्पेक्टस के अनुसार छात्रों पर फी लागू करने की मांग की। बोनाफाइड के लिए छात्रों से पैसा वसूली बंद करने व लाइब्रेरी से बिना देरी किए किताब उपलब्ध कराने की मांग की गई। मौके पर प्रतिनिधि मंडल में गुड्डू कुमार, श्रवण कुमार ,नीतीश कुमार,संपत कुमार के अलावे प्रदर्शन में प्रेम कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कैफ, अशोक कुमार सहित क ई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

बाक्स: एनपीयू के अधीन 24 डिग्री कालेज हैं। इसमें 4 कालेजों को छोड़कर शेष 23 कालेजों से हमारे यहां 250 रूपए कम फीस ली जा रही है। कालेज कर्मियों को छह माह से वेतन नहीं मिला हैं। शासी निकाय की बैठक में छात्रों की मांगे रखी जाएगी।

डा. प्रेमचंद महतो, प्राचार्य, मजदूर किसान कालेज, पांकी।

chat bot
आपका साथी