पलामू जिले का कम हो रहा है लिगानुपात, डीसी ने जताई चिंता

लीड के आसपास पीसी व पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा जिले में सं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:26 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:26 PM (IST)
पलामू जिले का कम हो रहा है लिगानुपात,  डीसी ने जताई चिंता
पलामू जिले का कम हो रहा है लिगानुपात, डीसी ने जताई चिंता

लीड के आसपास

पीसी व पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा

जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की जांच के दिए निर्देश

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को अपने कार्यालय वेश्म में पीसी व पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त ने कम होते लिगानुपात पर चिता जाहिर की। साथ ही सभी अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों के लिग प्रशिक्षण का अनुश्रवण व पर्यवेक्षण के लिए गठित जिला स्तरीय टीम को लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिले में निबंधित सभी अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की जानकरी ली। उन्होंने पीसीपीएनडीटी टीमों को जिले में अवैध रूप से संचालित होने वाले अल्ट्रासाउंड केंद्रों की लगातार जांच करते रहने पर विशेष जोर दिया। जांच करवाने वाली संबंधित महिला का पूरा पता, फोन नंबर इत्यादि रखने की बात कही। अगर किसी भी अल्ट्रासाउंड क्लिनिक द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लिग प्रशिक्षण करने वाले अल्ट्रा साउंड केंद्रों का सीधे तौर पर लाइसेंस रद्द करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।

कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए उपायुक्त ने पलामू वासियों से भी अपील की है। कहा कि किसी भी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में प्रसव से पहले लिग प्रशिक्षण या कन्या भ्रूण हत्या की जा रही है तो इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन को दिया जाना चाहिए। उपायुक्त ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत नए अल्ट्रासाउंड क्लीनिक के निबंधन व नवीनीकरण के लिए चेक लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया। बैठक में सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार सिंह, डीपीएम दीपक सहित कई पदाधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी