बारिश से तबाही, कई मोहल्लों व गांवों में घुसा कोयल का पानी

लीड------------ लगातार बारिश से बिगड़े हालात शहर से लेकर गांव तक लोग परेशान जनजीवन प्रभावित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:42 PM (IST)
बारिश से तबाही, कई मोहल्लों व गांवों में घुसा कोयल का पानी
बारिश से तबाही, कई मोहल्लों व गांवों में घुसा कोयल का पानी

लीड------------

लगातार बारिश से बिगड़े हालात, शहर से लेकर गांव तक लोग परेशान, जनजीवन प्रभावित संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू जिले में पिछले 18 घंटों से हो रही लगातार बारिश के मेदिनीनगर शहर समेत आसपास का इलाका पानी-पानी हो गया है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नगर निगम क्षेत्र के ही कई वार्ड जलमग्न हो गए हैं। पानी निकासी व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कोयल नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ने के कारण नदी किनारे बसी बस्तियां जलमग्न हो गई हैं। शहर के पहाड़ी मोहल्ला अंतर्गत राहत नगर, हुसैन नगर आदि क्षेत्रों के दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। ऐसी स्थिति में भुक्तभोगी परिवारों को परेशानिों का सामना करना पड़ा। सबसे खराब स्थिति शहर के भट्ठी मुहल्ला, पहाड़ी मुहल्ला के झोपड़ पट्टी, गम्हेल रोड व राहत नगर की है। यहां की सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं हैं। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर जलजमाव हो गया है। इधर ग्रामीण इलाकों की भी यही स्थिति है। भारी बारिश के कारण अमानत नदी उफान पर है। कोयल व अमानत नदी का जलस्तर बढ़ने से नदियों के किनारे बसे कई बस्तियों में पानी भरा हुआ है।

बाक्स..बारिश के कारण बाजार में पसरा रहा सन्नाटा

मेदिनीनगर : मूसलाधार बारिश के कारण बाजार की अधिकांश दुकानें बंद रहीं। मुख्य मार्गों के अलावा गली-मोहल्लों की सड़कें भी वीरान रहीं। शहर के पंच मुहान रोड, छह मुहान रोड, श्रृंगार रोड, बाटा रोड, रेड़मा आदि क्षेत्रों में कई दुकानें तो खुली लेकिन बारिश के कारण ग्राहक लगभग नहीं के बराबर आ रहे हैं। वाहनों की आवाजाही भी काफी कम हो रही है।

chat bot
आपका साथी