इंटर साइंस में फैसल फिरदौसी बना जिला टापर

लीड------------- गिरिवर इंटरस्तरीय विद्यालय का छात्र है फैसल 92.8 प्रतिशत मिला है अंक स्वजनों में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:52 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:52 PM (IST)
इंटर साइंस में फैसल फिरदौसी बना जिला टापर
इंटर साइंस में फैसल फिरदौसी बना जिला टापर

लीड-------------

गिरिवर इंटरस्तरीय विद्यालय का छात्र है फैसल, 92.8 प्रतिशत मिला है अंक, स्वजनों में हर्ष

जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू) : झारखंड अधिविध परिषद रांची की घोषित इंटर साइंस परीक्षा परिणाम 2021 में गिरिवर इंटर स्तरीय विद्यालय का मो.फैसल फिरदौसी जिला टापर बना है। फैसल 464 अंक (92.8 प्रतिशत ) अंक लाकर जिला टापर बना। वह शहर के कुंड मोहल्ला निवासी नदीम अहमद का पुत्र हैं। विद्यालय के प्राचार्य डा एजाज अहमद खान ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कहा है कि इस कोरोना काल में कम संसाधन में जिला टापर होना विद्यालय व क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। इधर, स्थानीय सूदना स्थित मानव देवी डेडिकेटेड इंटर कालेज की परीक्षार्थी निकिता कुमारी 92.2 प्रतिशत अंक के साथ जिला की सेकेंट टापर बनी। यह अनिल कुमार की पुत्री है। खूशी कुमारी 89.8 प्रतिशत अंक के साथ जिला की थर्ड टापर बनी। यह पूर्व सैनिक ब्रजेश शुक्ला की पुत्री है। हैदरनगर स्थित राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा अनीशा कुमारी 88.6 प्रतिशत अंक के साथ जिला की चौथी टापर बनी। अनीशा ने हैदरनगर प्रखंड का नाम रौशन किया। वह हैदरनगर प्रखंड के महेंद्र सिंह व साधना देवी की पुत्री है। प्रचार्या गंगा अग्रवाल ने उन्हें बधाई दी। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की है। मानव देवी इंटर कालेज की परीक्षार्थी शीतल कुमारी 87.8 प्रतिशत अंक के साथ जिला की पांचती टापर बनी। यह पूर्व सैनिक कुमार मंगलम की पुत्री हैं। मानव देवी डेडिकेटेड इंटर कालेज के प्राचार्या श्वेता कुमारी ने इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी