पलामू में कल से शुरू होगा डायरिया नियंत्रण पखवारा

जिले में मनेगा विश्व स्तनपान सप्ताह खुलेंगे स्तनपान कार्नर सिविल सर्जन ने पदाधिकारियों के साथ बैठ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:48 PM (IST)
पलामू में कल से शुरू होगा डायरिया नियंत्रण पखवारा
पलामू में कल से शुरू होगा डायरिया नियंत्रण पखवारा

जिले में मनेगा विश्व स्तनपान सप्ताह, खुलेंगे स्तनपान कार्नर

सिविल सर्जन ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिए कई निर्देश फोटो : 30 डालपी 03

कैप्शन : बैठक में मौजूद बायें से तीसरे सीएस डा अनिल कुमार सिंह। संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू को डायरिया से महफूज रखना है। समन्वय बनाकर जिले भर के लोगों को डायरिया से बचाने के लिए काम करना है। सघन डायरिया नियंत्रण पखवारे के दौरान टीम भावना का परिचय दें। उक्त बातें पलामू के सिविल सर्जन डा अनिल कुमार सिंह ने कही। वे शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इसका संचालन डीपीएम दीपक कुमार ने किया। इस दौरान सघन डायरिया नियंत्रण पखवारा, विश्व स्तनपान सप्ताह और गर्भवती महिलाओं को कोरोनारोधी टीकाकरण को लेकर चर्चाएं हुईं। बताया गया कि एक से 15 अगस्त तक जिले भर में सघन डायरिया नियंत्रण पखवारा चलेगा। इस बीच शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों के बीच ओआरएस और जिक का वितरण करना है। पांच वर्ष तक के बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए शून्य डायरिया कार्यक्रम चलेगा। सुनिश्चित करना है कि किसी भी बच्चा की मौत डायरिया से नहीं हो। यूनिसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक मनीष प्रियदर्शी ने बताया कि सहिया ओआरएस का पैकेट बाटेंगी। मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डा एमपी सिंह, यूनिसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक मनीष प्रियदर्शी, महामारी विशेषज्ञ डा अनुप सिंह, डीडीएम शशिकांत तिवारी, डब्ल्यूएचओ के डा मनोज, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे।

गर्भवती महिलाओं को लगेगा टीका

शहर समेत जिले भर में अब गर्भवती महिलाओं को कोरोनारोधी टीका दिया जाएगा। इससे संबंधित सरकार की गाइडलाइन भी आ चुकी है। पलामू के सिविल सर्जन डा अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को टीका देने के पहले उनकी स्क्रीनिग होगी। टीका की विशेषताएं भी उन्हें बताएंगे। टीकाकरण केंद्रों पर उन्हें कतारबद्ध तरीके से खड़ा नहीं होना होगा। उनके लिए अलग बैठाकर टीका देने की व्यवस्था होगी।

chat bot
आपका साथी