मैट्रिक में रिया सिंह बनी पलामू जिला टापर

लीड----------- जिले के विद्यार्थियों ने किया बेहतर प्रदर्शन सबने के अपने-अपने सपने जाटीमेदिन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:02 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:02 PM (IST)
मैट्रिक में रिया सिंह बनी पलामू जिला टापर
मैट्रिक में रिया सिंह बनी पलामू जिला टापर

लीड-----------

जिले के विद्यार्थियों ने किया बेहतर प्रदर्शन, सबने के अपने-अपने सपने जाटी,मेदिनीनगर/ हुसैनाबाद/विश्रामपुर/हरिहरगंज (पलामू) : झारखंड अधिविध परिषद रांची की घोषित मैट्रिक परीक्षा परिणाम 2021 में हुसैनाबाद प्रखंड के विद्यार्थियों ने जिले में परचम लहराया। प्रखंड के सनढ़ा गांव स्थित अपग्रेड हाई स्कूल के पांच परीक्षार्थियों ने टाप टेन में स्थान प्राप्त कर पूरे जिले में स्कूल का नाम रौशन किया है। सनढ़ा अपग्रेड हाई स्कूल की विद्यार्थी रिया सिंह 485 अंक (97 प्रतिशत ) अंक लाकर जिला टापर बनी। रिया के जिला टापर बनने पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जितेंद्र कुमार पाल ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कहा है कि कम संसाधन में जिला टापर होना विद्यालय व क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। जिला टापर रिया सिंह हुसैनाबाद प्रखंड के टेटा गांव निवासी प्रो संजय सिंह व रेणु सिंह की पुत्री है। रिया सिंह ने बताया कि वह आईआईटी कर इंजीनियर बनना चाहती है। अन्य टाप टेन में विनोद कुमार सिंह की पुत्री शिवानी कुमारी, अनिल कुमार की पुत्री अर्चना कुमारी, अनिल ठाकुर की पुत्री निशा कुमारी, पोखराज पाल का पुत्र शिवराज पाल का नाम शामिल है। विश्रामपुर के राजू व विकास टाप टेन में शामिल फोटो: 29 डीजीजे 28

कैप्शन: मिठाई खिलाती मां, संवाद सूत्र विश्रामपुर (पलामू): विश्रामपुर प्रखंड के तोलरा गांव स्थित रामानुज उच्च विद्यालय के दो छात्र राजू कुमार विश्वकर्मा व विकास कुमार यादव जैक संचालित मैट्रिक परीक्षा 2021 के जिला टॉप टेन में अपना नाम दर्ज कराकर जिला में विश्रामपुर प्रखंड का नाम रौशन किया है। राजू कुमार विश्वकर्मा 479 अंक (95.8) प्रतिशत अंक लाकर जिला में सातवां स्थान हासिल किया है। यह विश्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के सिगसिगी गांव निवासी विनोद विश्वकर्मा के पुत्र हैं। विकास कुमार यादव 478 अंक (95.6 प्रतिशत) लाकर दसवें स्थान पर रहे। विकास विश्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के सेवरा गांव निवासी सत्येंद्र यादव व प्रतिमा देवी के पुत्र हैं। विकास कुमार यादव की सफलता पर उनके परिवार के सदस्यों खुशी का माहौल देखा गया। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था बिगड़ गई। ऐसे में बच्चे स्कूल के बिना अपने शिक्षकों से ऑनलाइन क्लास की सुविधा पाकर अपनी ईमानदारी पूर्वक व लगन से पढ़ाई करते हुए सफलता अर्जित की है।

बाक्स: आइएएस बन कर क्षेत्र का नाम रोशन करूंगा : मुकेश फोटो : 29 डीजीजे 31

कैप्शन: मुकेश कुमार को मिठाई खिलाते जिप सदस्य कमला देवी

संवाद सूत्र, हरिहरगंज (पलामू): पलामू जिले में मैट्रिक की परीक्षा में टाप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया गांव का मुकेश कुमार सीता टेन प्लस टू उच्च विद्यालय हरिहरगंज से 476 अंक (95.2) प्रतिशत लाकर जिले में टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है। उसके पिता पूरन यादव एक किसान हैं तथा माता बिदा देवी गृहिणी है। वह अपने सफलता का श्रेय अपने चाचा राजद के प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार यादव व चाची हरिहरगंज पूर्वी जिला परिषद सदस्य कमला देवी सहित गुरूजनों को दी है । वहीं तीन भाई बहनों में सबसे छोटे मुकेश कुमार ने बताया कि उसका आइएएस बन कर क्षेत्र का नाम रोशन करना है।

कैलाश-कुसुम पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल रहा शत-प्रतिशत पंकज व आराध्या ने 95 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में बनाया प्रथम स्थान फोटो: 29 डीजीजे एम 37

कै्रप्शन: पेज तीन... कैलाश-कुसुम पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल रहा शत-प्रतिशत पंकज व आराध्या ने 95 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय की टापर बनी संवाद सूत्र, मेदनीनगर (पलामू) : स्थानीय कैलाश- कुसुम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जैक की मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। स्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। गढ़वा जिले के डोल गांव का विद्यार्थी पंकज कुमार साह व स्थानीय बैरिया गांव की आराध्या कुमारी ने 95 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है।कौशल कुमार शुक्ला, दीपक कुमार शाह, आशीष कुमार गुप्ता, सोनल कुमार गुप्ता, सुप्रिया कुमारी व रंजन कुमार पासवान ने 93 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अदिति कुमारी 90 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्तिक उरांव व आरती कुमारी ने 88 प्रतिशत, विशाल कुमार तिवारी व शशांक कुमार मिश्रा 86 प्रतिशत, राकेश पासवान 85, आकाश कुमार गुप्ता 83, मो अशफाक अंसारी व दीपक कुमार सिंह ने 80 प्रतिशत, तृप्ति कुमारी व अशोक कुमार यादव 76 प्रतिशत व अखिलेश यादव ने 75 प्रतिशत अंक हासिल किया है।

chat bot
आपका साथी