जिप की दुकानों पर अवैध कब्जा देख भड़कीं डीडीसी

बाटम नीलांबर-पीतांबर प्रखंड का मेघा भारद्वाज ने किया दौरा विभिन्न निर्माण कार्यो की ली जानकार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:49 PM (IST)
जिप की दुकानों पर अवैध कब्जा देख भड़कीं डीडीसी
जिप की दुकानों पर अवैध कब्जा देख भड़कीं डीडीसी

बाटम

नीलांबर-पीतांबर प्रखंड का मेघा भारद्वाज ने किया दौरा, विभिन्न निर्माण कार्यो की ली जानकारी

संवाद सूत्र, नीलांबर- पीतांबरपुर (पलामू): पलामू की डीडीसी मेघा भारद्वाज ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में जिला परिषद से निर्मित व निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन दुकान के साथ-साथ बहुद्देशीय भवन, बस पड़ाव भवन, डाक बंगला आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माणाधीन कई दुकानों में अवैध कब्जा पाया। बहुदेशीय भवन में कमल हास्पिटल संचालित करते पाया गया। डाक बंगला में किसी व्यक्ति के द्वारा आवासीय उपयोग व बस पड़ाव के भवन में अवैध कब्जा देखने को मिला। यह देख डीडीसी भड़क उठीं। उन्होंन नाराजगी जाहिर की। पूछे जाने पर सहायक अभियंता ने बताया की जिला परिषद अध्यक्ष के मौखिक आदेश पर बस पड़ा भवन में ये लोग रह रहे हैं। मौके पर ही डीडीसी ने निर्माण करा रहे संवेदक को फटकार लगाईं। कहां की जब तक भवन विभाग को हस्तगत नहीं होता है तब तक किसी भी तरह का अवैध कब्जा की जवाबदेही संवेदक का है। मौके पर ही उप विकास आयुक्त ने बस पड़ाव में रहने वाले को वहां से अपना आवास एवं व्यवसाय हटाने को कहां है। इधर निर्मित दुकानों के निर्माण में हो रहे विलंब पर संबंधित संवेदक एवं कर्मियों से पूछताछ की गई। जिसमें बताया गया कि निर्माणाधीन दुकान में कुछ दुकानदारों के द्वारा अभी से ही अवैध कब्जा कर पीछे दुकान चलाया जा रहा है। जिस कारण दुकान का निर्माण करने में परेशानी हो रही है। आगे की कार्रवाई के लिए सभी मामले का लिखित रिपोर्ट विभागीय सहायक को समर्पित करने का उन्होंने आदेश दिया है। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता संध्या कुमारी, कनीय अभियंता बाखला जी, सहायक सुशांत पाठक, अनिमेष कुमार आदि उपस्थित थे। बताते चलें कि निर्माणाधीन दुकान से अतिक्रमण हटाने से संबंधित उप विकास आयुक्त कार्यालय से 2-3 माह पहले लेस्लीगंज अंचल कार्यालय को पत्र प्राप्त हुआ है। बावजूद लेस्लीगंज अंचला के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

chat bot
आपका साथी