गाइडलाइन के अनुसार मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

लीड---------- पुलिस स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा मुख्य समारोह 09. 05 में होगा झंडारोहण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:37 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:37 PM (IST)
गाइडलाइन के अनुसार मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
गाइडलाइन के अनुसार मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

लीड----------

पुलिस स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा मुख्य समारोह, 09. 05 में होगा झंडारोहण, नहीं निकलेगी प्रभातफेरी

फोटो 29 डालपी 09

कैप्शन: स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में उपस्थित डीसी, एसपी व अन्य संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : जिले में इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कोविड गाइड लाइन के तहत किया जाएगा। पुलिस स्टेडियम में मुख्य राजकीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यहां सुबह 09. 05 बजे मुख्य अतिथि झंडारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे। यह निर्णय गुरूवार को जिला समाहरणालय सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर आयोजित बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त शशि रंजन ने की। बताया गया कि मुख्य समारोह के बाद आयुक्त कार्यालय में 10 बजे व समाहरणालय में 10.20 मिनट पर झंडोतोलन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। सभी कार्यक्रमों में शारीरिक दूरी के साथ मास्क पहनने व सैनेटाइजेशन का सख्ती से पालन किया जाएगा। विद्यालयों में शैक्षणिक व गैरशैक्षणिक कर्मी की उपस्थिति में झंडोत्तोलन होगा, लेकिन इसमें बच्चों को शामिल नहीं किया जाना है। बैठक में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज, सिविल सर्जन डा.अनिल कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार शाह, सदर एसडीपीओ के. विजय शंकर, जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह, उपनिदेशक सह प्रभारी सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी आनंद सहित कई अधिकारी व विभिन्न संगठन के लोग उपस्थित थे। बाक्स:

बच्चों को नहीं किया जाएगा शामिल

मेदिनीनगर: पुलिस स्टेडियम में आयोजित होने वाले

मुख्य समारोह में राष्ट्रगान के लिए सीमित बच्चों को शामिल किया जाएगा। लेकिन उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने पर मनाही है। संबंधित शिक्षण, प्रशिक्षण संस्थान, सामाजिक संस्था व दल विशेष के कार्यक्रम में सिर्फ प्रबंधन कमेटी के लोग ही रहेंगे।

बाक्स:

महापुरुषों की प्रतिमा की होगी साफ- सफाई

स्वतंत्रता दिवस समारोह के पहले जिले में स्थापित सभी महापुरूषों की प्रतिमा की साफ-सफाई की जाएगी। इसी तरह मुख्य समारोह में कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में शामिल फ्रंटलाइन वर्कर चिकिस्तक, स्वास्थ्यकर्मी, प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारी, स्वच्छताकर्मियों आदि योद्दाओं को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य समारोह में सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, होमगार्ड व एनसीसी के प्लाटून भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी