मेडिकल कालेज भवन निर्माण काम में लाएं तेजी

बाटम आयुक्त ने की एमआरएमसीएच के भवन निर्माण की समीक्षा बुनियादी सुविधाएं बहाल कराए जाने क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:28 PM (IST)
मेडिकल कालेज भवन निर्माण काम में लाएं तेजी
मेडिकल कालेज भवन निर्माण काम में लाएं तेजी

बाटम

आयुक्त ने की एमआरएमसीएच के भवन निर्माण की समीक्षा

बुनियादी सुविधाएं बहाल कराए जाने की प्रगति की भी ली जानकारी संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : मेदिनी राय मेडिकल कालेज व अस्पताल के भवन का निर्माण कार्य की में तेजी लाएं। दिसंबर 2022 तक निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अन्य निर्माण कार्य व बुनियादी सुविधाएं बहाल भी अविलंब कराएं। उक्त बातें पलामू के आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने कही। वे बुधवार को आयुक्त कार्यालय में मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल भवन सहित अन्य निर्माण कार्य और बुनियादी सुविधाएं बहाल कराए जाने संबंधित प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। आयुक्त ने कहा कि निर्माण कार्य सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं बहाल करने के लिए सभी संबंधित विभाग व निर्माण एजेंसी समन्वय के साथ कार्य करें। इससे समय रहते सभी सुविधाएं बहाल हो सकेंगी। आयुक्त ने कालेज में शुद्ध पेयजल की पर्याप्त सुविधा देने का निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया। समीक्षा के दौरान आयुक्त को बताया गया कि भवन निर्माण कार्य में गति आई है। निर्धारित अवधि को ध्यान में रखकर कार्य हो रहा हैं। चार लेक्चर हाल का कार्य पूर्ण हो चुका है। लेक्चर हाल में फर्निचर इंस्टोलेशन का कार्य भी किया जा चुका है। अस्पताल निर्माण के लिए अधिग्रहण की जाने वाली भूमि पर फारेस्ट क्लीयरेंस की समस्या को लेकर आयुक्त ने पलामू उपायुक्त को निर्देश दिया है कि वन विभाग को जो जमीन दी जानी है उसे देने संबंधित कार्रवाई करें। बैठक में क्षेत्रीय उपनिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डा जान एफ केनेडी, मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल के प्रशासक सह नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह, एमआरएमसीएच के अधीक्षक डा केएन सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी