जीडीआर व बीडीएम सवारी ट्रेनों का परिचालन पहली से

बीडीएम सवारी ट्रेन के समय में हुआ परिवर्तन नई समय सारिणी जारी गोमो-बरवाडीह ट्रेन का चोपन त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:11 PM (IST)
जीडीआर व बीडीएम सवारी ट्रेनों का परिचालन पहली से
जीडीआर व बीडीएम सवारी ट्रेनों का परिचालन पहली से

बीडीएम सवारी ट्रेन के समय में हुआ परिवर्तन नई समय सारिणी जारी

गोमो-बरवाडीह ट्रेन का चोपन तक हुआ विस्तार, लंबे से बंद थी ट्रेनें

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू): पूर्व मध्य रेलवे ने बरवाडीह-डेहरी आन सोन सवारी ट्रेन व बरकाकाना-डेहरी आन सोन सवारी ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी गई है। इसी के साथ गोमो-बरवाडीह सवारी ट्रेन को चोपन तक बढ़ा दिया गया है। सभी ट्रेनों का आगामी एक अगस्त से संशोधित समय से परिचालन आरंभ कर दिया जाएगा। पूर्ववर्ती ट्रेन जीडीआर अपने पूर्व निर्धारित समय पर चलेगी। यह ट्रेन बरवाडीह से प्रतिदिन सुबह 05.10 बजे खुलकर 05.51 बजे डालटनगंज व सुबह 10 बजे डेहरी आन सोन पहुंचेगी। डाउन में यह ट्रेन डेहरी से शाम 06.45 बजे खुलकर रात 10.50 बजे डालटनगंज व रात 12.15 बजे बरवाडीह पहुंचेगी। इस ट्रेन का सभी पूर्व निर्धारित स्टेशनों में ठहराव होगा। वहीं बरकाकाना-डिहरी सवारी ट्रेन के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। अब यह ट्रेन बरकाकाना से सुबह 07.35 बजे खुलकर 11.53 में डालटनगंज व अपराहन 4.20 बजे डेहरी पहुंचेगी। डाउन में यह ट्रेन डेहरी से 02.40 बजे खुलकर शाम 06.41 बजे डालटनगंज व रात 12.05 बजे बरकाकाना पहुंचेगी। एक अन्य ट्रेन गोमो-बरवाडीह 03343/03344 का विस्तार चोपन रेलवे स्टेशन तक किया गया है। यह ट्रेन अप में गोमो से सुबह 05.30 बजे खुलेगी। बरवाडीह में दिन के 12.25 बजे पहुंचकर 12.30 बजे खुलेगी। डालटनगंज में इस ट्रेन का आगमन दिन के 01.14 बजे व प्रस्थान 01.19 बजे होगा। यह ट्रेन रात 10.20 बजे चौपन पहुंचेगी। डाउन में यह चौपन से सुबह 07.25 बजे खुलकर दिन के 11.37 बजे डालटनगंज व रात 11.30 बजे गोमी पहुंचेगी। बता दे कि सवारी ट्रेनों का परिचालन आरंभ नहीं किए जाने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

chat bot
आपका साथी