जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की फरियाद

मृत चौकीदार के आश्रित को अब तक नहीं मिली कोई सुविधा विभिन्न मांगों से अंवगत होने के बाद डीस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:42 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:42 PM (IST)
जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की फरियाद
जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की फरियाद

मृत चौकीदार के आश्रित को अब तक नहीं मिली कोई सुविधा

विभिन्न मांगों से अंवगत होने के बाद डीसी ने कार्रवाई का दिया भरोसा

फोटो 27 डालपी 18

कैप्शन: जनता दरबार में लोगों की समस्या सुनते उपायुक्त शशि रंजन संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : पाटन थाना क्षेत्र की लोइंगा निवासी शकुंतला देवी के पति की मौत 16 अप्रैल 2017 को डयूटी से घर वापस लौटने के क्रम में हो गई थी। इनके पति पाटन थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। चार वर्षों के बाद भी अनुकंपा के आधार पर न तो नौकरी मिली और न ही अभी पेंशन की सुविधा बहाल की गई। थक-हार कर शकुंतला मंगलवार को उपायुक्त के जनता दरबार में अपनी परेशानियों को साझा किया। बताया कि वे अस्वस्थ रहने के साथ-साथ बिल्कुल असहाय व बेसहारा हो गई है। वर्तमान में उनके देखरेख करने वाला एकमात्र पोता ही है। उन्होंने उपायुक्त से अनुकंपा के आधार पर पोते को नौकरी देने हेतु अनुरोध किया। उपायुक्त शशि रंजन ने उनके आवेदन को आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को अग्रसारित कर दिया। इसी तरह नीलांबर- पीतांबरपुर प्रखंड कार्यालय के सेवा निवृत पंचायत सचिव राजेश्वर महतो ने अपनी मूल सेवापुस्तिका वापस दिलाने का अनुरोध किया। पाटन के इमली गांव निवासी मोती साव ने अपनी खतियानी जमीन का गलत तरीके से रजिस्टर 2 में नाम दर्ज होने के संबंध में आवेदन दिया। सदर प्रखंड के ग्राम जोड़ निवासी इंद्रावती देवी ने अचानक आग लगजाने पूरा मकान जल जाने के बाद सरकारी सहायता की गुहार लगाई। जमुने पंचयात के तेजू साव ने आगामी पंचायत चुनाव हेतु पंचायत के सभी पद को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करने हेतु अनुरोध किया। जनता दरबार मे पेंशन से जुड़े कुल चार मामले आए थे।

chat bot
आपका साथी