प्लान बनाकर करें शहरी क्षेत्र का विकास : आयुक्त

विकास को लेकर आयुक्त ने एसपी नगर आयुक्त व एसडीओ संग की बैठक दिए कई निर्देश फोटो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:28 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:28 PM (IST)
प्लान बनाकर करें  शहरी क्षेत्र का विकास : आयुक्त
प्लान बनाकर करें शहरी क्षेत्र का विकास : आयुक्त

विकास को लेकर आयुक्त ने एसपी, नगर आयुक्त व एसडीओ संग की बैठक, दिए कई निर्देश फोटो : 27 डालपी 17

कैप्शन : मेदिनीनगर स्थित आयुक्त कार्यालय में एसपी, नगर आयुक्त व एसडीओ कर साथ बैठक करते बायें प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी। संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : मेदिनीनगर नगर निगम की समस्याओं को लेकर मंगलवार को आयुक्त कार्यालय में बैठक हुई। पलामू आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने इसकी अध्यक्षता की। इसमें निगम क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए नगर आयुक्त समीरा एस को आयुक्त ने प्लान बनाकर प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने पुलिस अधीक्षक व सदर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ मिलकर निगम क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए प्लान तैयार करने को कहा। विभिन्न समस्याओं को दूर करने संबंधित बिदुओं पर चर्चा करते हुए शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, यातायात की सु²ढ़ व्यवस्था, होल्डिग टैक्स की वसूली बढ़ाने, वेंडर मार्केट का निर्माण कर फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों को स्थाई रूप से भवन में शिफ्ट करने, सभी भवनों के लिए रेनवाटर हार्वेस्टिग अनिवार्य करने, नक्शा पास करते समय रेन वाटर हार्वेस्टिग का प्रावधान रखने आदि निर्देश दिया। आयुक्त ने कहा कि पलामू कम बारिश वाला क्षेत्र है। ऐसे में जल संचयन की दिशा में सभी को मिलकर कार्य करने की जरूरत है। सरकारी व निजी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिग की सुविधा होने से भूमिगत जल स्तर ठीक होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा, नगर आयुक्त समीरा एस, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह व आयुक्त के सचिव मतियस विजय टोप्पो मौजूद थे। बाक्स..अपराध नियंत्रण में तकनीक का सहारा लेने की हिदायत

मेदिनीनगर : शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर आयुक्त ने विशेष गंभीरता दिखाई। उन्होंने पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने पुलिस अधीक्षक को अपराध नियंत्रण की दिशा में शहर के मुख्य चौक-चौराहों व मुख्य सड़क से जोड़ने वाले मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने, स्पीडोमीटर लगाने व ब्रेथ एनालाइजर आदि तकनीक के माध्यम से विशेष नजर रखने को कहा। बाक्स..शहर हरियाली के लिए कराएं पौधरोपण

मेदिनीनगर : बारिश के मौसम को देखते हुए आयुक्त ने शहर को हरा-भरा करने के उद्देश्य से पौधरोपण को बढ़ावा देने का निर्देश दिया। कहा कि चिहित खाली स्थानों में पौधा लगाना सुनिश्चित करें। इससे पर्यावरण संरक्षण हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी