प्रबुद्धजनों की सहभागिता से समृद्ध व शक्तिशाली हो रहा देश : सांद

बाटम कोरोना काल में बंद ट्रेनों का शीघ्र शुरू होगा परिचालन सम्मान समारोह में बोले वीडी र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:27 PM (IST)
प्रबुद्धजनों की सहभागिता से समृद्ध व शक्तिशाली हो रहा देश : सांद
प्रबुद्धजनों की सहभागिता से समृद्ध व शक्तिशाली हो रहा देश : सांद

बाटम

कोरोना काल में बंद ट्रेनों का शीघ्र शुरू होगा परिचालन, सम्मान समारोह में बोले वीडी राम

फोटो 26 डालपी 28

कैप्शन: सम्मानित करते पलामू सांसद विष्णुदयाल राम संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : प्रबुद्धजनों की सक्रिय सहभागिता से ही देश विश्व के समृद्ध व शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभर रहा हे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं ने देश का कायाकल्प कर दिया। वहीं सीमाओं की रक्षा व विश्वस्तरीय मुद्दों पर सक्रियता से देश का गौरव व स्वाभिमान बढ़ा है। यह बातें पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने कही है। वे सोमवार को अपने स्थानीय निवास पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। सांसद ने कहा कि बंद पड़ी माइंस सोकरा, सोमरा, तुकबेरा व मानासोंती जैसे ग्रेफाइट के खदानों को खुलवाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। वहीं, उनके अथक प्रयास राजहरा कोलयरी में शीघ्र उत्पादन शुरू होने वाला है। प्रबुद्ध जनों ने सांसद से पलामू जिले में बंद पड़े कारखानों को शीघ्र चालू करवाने व नए कारखानों को स्थापित करने की मांग की। इसी तरह जिले में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाओं की ओर ध्यानाकृष्ट कराया गया। लोगों ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान बहुत सारी ट्रेनों को बंद करने से स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सांसद ने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर कोरोना महामारी के दौरान बंद किए गए ट्रेनों को पुन: परिचालन करने की मांग की गई है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा के प्रदेश मंत्री विवेक भवानी सिंह, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, पलामू जिलाध्यक्ष विजय आनंद पाठक, विभाकर पांडे, प्रफुल्ल सिंह, विजय ओझा, अमित आनंद, भोला पांडेय, अनुज पांडे, पंकज तिवारी, ईश्वरी पांडे, अनंत सिंह, संजय गुप्ता, सोमेश सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। बाक्स: पलामू सांसद ने जिले प्रबुद्धजनों को किया सम्मानित

मेदिनीनगर: सोमवार को पलामू सांसद ने प्रो. एससी मिश्रा, प्रो. केके मिश्रा सहित कई प्रबुद्धजनों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके अलावा डा.विजय सिंह, सुधीर सिंह, गोलू वर्मा, नवल तुलस्यान, प्रकाश जी, सतीश साहू, ओमप्रकाश सिघानिया, निर्मल केडिया, श्रवण गुप्ता, राजू सिंह, समीर खन्ना, नवीन गुप्ता, नागेंद्र गुप्ता, राधेश्याम प्रसाद गुप्ता, मुरली प्रसाद गुप्ता, दिलीप सांवरिया, सुधीर सिंह, भोला साव, पीकू तुलस्यान, ऋषि लाठ, नीलू तुलस्यान, पिटू गुप्ता व विनोद उदयपुरी भी सम्मानित किए गए।

chat bot
आपका साथी