देश के बलिदानियों हमे तुम पर नाज है, नहीं भुलेंगे कभी

सेकेंड लीड ---------- कारगिल विजय दिवस पलामू के लाल युगंबर दीक्षित सहित अन्य शहीदों को किया ग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:49 PM (IST)
देश के बलिदानियों हमे तुम पर नाज है, नहीं भुलेंगे कभी
देश के बलिदानियों हमे तुम पर नाज है, नहीं भुलेंगे कभी

सेकेंड लीड ----------

कारगिल विजय दिवस पलामू के लाल युगंबर दीक्षित सहित अन्य शहीदों को किया गया नमन

पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित फोटो 26 डालपी 16

कैप्शन: कारगिल विजय दिवस पर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देते परिषद के पदाधिकारी व सदस्य संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की पलामू इकाई ने सोमवार को रेड़मा स्थित जिला कार्यालय में सांकेतिक तौर पर कारगिल विजय दिवस मनाया। शुरूआत दीप प्रज्वलन व वंदे मातरम के उद्घोष के साथ हुई। मौके पर पलामू के लाल कारगिल के जांबाज बलिदानी युगंबर दीक्षित को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिले के शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट मनु अखौरी, शहीद सुबोध मेहता, शहीद लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला सहित अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के बाद भी गुमनाम रहे सैनिकों के बलिदान व कुर्बानियों को याद किया गया। इस दौरान उपस्थित पूर्व सैनिकों को विशेष रुप से सम्मानित किया गया। साथ ही राष्ट्र के लिए उनके द्वारा की गई सेवा के लिए कृतज्ञता प्रकट की गई। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम सांकेतिक था। वक्ताओं ने कहा, देश के सपूत हमे तुम पर नाज है। यह देश बलिदान को कभी भुलेगा नहीं।

कार्यक्रम की समाप्ति हमेशा की तरह राष्ट्रगान से हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिद व जय हिद की सेना के उद्घोष से पूरा माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत बना दिया। मौके पर परिषद के संरक्षक शिवजी सिंह, अध्यक्ष गयानंद पांडे, महासचिव दिनेश गुप्ता, उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी दामोदर मिश्र, गिरिवर प्रजापति, कोषाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा, संगठन मंत्री हरिहर तिवारी, सचिव शंभूनाथ सिंह, समता प्रसाद शर्मा, पेंशन अधिकारी कामाख्या नारायण सिंह, कोआर्डिनेशन अधिकारी रमण श्रीवास्तव, पीके मिश्रा, गिरिवर मेहता, जनार्दन सिंह, संतोष कुमार सिंह, मुक्तेश्वर कुमार, बैजनाथ राम, महावीर प्रसाद पाल, कमलनयन तिवारी, अशोक मेहता, जयराम पाल, सीताराम महतो राणा शमशेर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी