मिशन मोड में करें तेजस्विनी योजना पर करें काम : उपायुक्त

वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान में ै तेजस्विनी की युवतियों अहम भूमिका योजना से किशोरियों के जीवन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:03 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:03 PM (IST)
मिशन मोड में करें तेजस्विनी योजना पर करें काम : उपायुक्त
मिशन मोड में करें तेजस्विनी योजना पर करें काम : उपायुक्त

वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान में ै तेजस्विनी की युवतियों अहम भूमिका

योजना से किशोरियों के जीवन में आएगा बदला, बदली की स्थिति

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : तेजस्विनी योजना को सिर्फ एक परियोजना समझकर नहीं बल्कि इसे मिशन मानकर कार्य करने से ही जिले की किशोरियों को आत्म निर्भर बनाया जा सकता है। यह महज एक परियोजना नहीं अपितु मिशन है, जिससे बालिकाओं को नई जिदगी प्रदान की जा सकेगी। सरकार युवतियों को सशक्त बनाना चाहती है। यह बातें जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने कही है। वे सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में परियोजना के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। कहा कि इससे किशोरियों के जीवन में बड़े स्तर पर बदलाव लाया जा सकता है। उपायुक्त ने वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने में तेजस्विनी के युवतियों की भूमिका को अहम बताया।कहा कि वे लोगों को अपने स्तर से जागरूक कर लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित कर सकती हैं। उपायुक्त ने सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को तेजस्विनी परियोजना के अंतर्गत 14 से 24 साल तक की किशोरियों व युवतियों को समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए लगातार प्रयासरत रहने की बात कही। इसी तरह तेजस्विनी क्लब स्तर पर खुले 1243 तेजस्विनी सेनेटरी पैड बैंक को नियमित रूप से संचालित करने पर जोर दिया। इससे उनका आर्थिक स्तर पर भी विकास किया जा सके। योजना के जिला समन्वयक गनौरी विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में 1362 तेजस्विनी क्लब के माध्यम से 14 से 24 वर्ष के किशोरियों एवं युवतियों को सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी