मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना से शत-प्रतिशत बच्चों को करें लाभान्वित

लीड------ बच्चों को उपलब्ध कराई गए पुस्तकों की होगी जांच उपायुक्त ने की शिक्षा विभाग के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:47 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:47 PM (IST)
मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना से शत-प्रतिशत बच्चों को करें लाभान्वित
मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना से शत-प्रतिशत बच्चों को करें लाभान्वित

लीड------

बच्चों को उपलब्ध कराई गए पुस्तकों की होगी जांच,

उपायुक्त ने की शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा (पलामू) :

उपायुक्त शशि रंजन ने मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना से बच्चों को शत-प्रतिशत आच्छादित करने का दिया निर्देश दिया है। उपायुक्त शनिवार को समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। कहा कि मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के माध्यम से सामान्य वर्गों के कक्षा एक से 12 के छात्रों को विभिन्न माह में अलग- अलग दर का छात्रवृति दिया जाता है। उन्होंने शिक्षा पदाधिकारियों को कल्याण पदाधिकारी के साथ समन्वय बनाकर सामान्य वर्ग के बच्चों को इस योजना से आच्छादित करने की बात कही। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे बच्चों को समग्र शिक्षा अभियान के तहत उपलब्ध कराई गयी किताबों की जानकारी ली। साथ ही सभी अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर बच्चों को उपलब्ध कराए गए किताबों की जांच करने का निर्देश दिया। इसी तरह शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित डीजी साथ कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उपायुक्त वर्तमान स्थिति की प्रखंडवार अवगत हुए। कहा कि कोरोना को लेकर अभी स्कूल बंद है ऐसे में व्हाट्स एप्प का भरपूर उपयोग करते हुए डेली कंटेंट फोरवर्डिंग निरंतर रूप किया जाना चाहिए। ताकि बच्चों को पठन-पाठन में कोई समस्या नही आ सके। बैठक में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। इस दौरान वे आवासीय विद्यालय में जिम, वाई-फाई की सुविधा, चाहरदिवारी, वेंडिग मशीन व सीसीटीवी की अद्यतन अवगत हुए। उपायुक्त ने संबंधित वार्डन को नये सत्र में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ करने की बात कही। बैठक में सहायक समाहर्ता आशीष अग्रवाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण, जिला शिक्षा अधीक्षक मारिया गुरेती तिर्की,प बीईईओ पांडेय प्रेम प्रकाश शर्मा,रामा पांडेय, अशोक कुमार, प्रतिभा कुमारी, रामनरेश राम, सच्चिदानंद सिंह, सुशील कुमार सिंह, हरेंद्र तिवारी, बलराम पाठक, जय कुमार तिवारी, रामनंद सिन्हा, सुनिल कुमार सिन्हा, महेंद्र प्रजापति, सुबोध कुमार राय व मिथलेश केरकट्टा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी