चार अनाथ बच्चों की परवरिश करेंगे पूर्व विधायक

नीचे का लीड--------- फोटो के लिए जगह छोड़ें कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने सुल्तानी जाकर अनाथ बच्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:18 PM (IST)
चार अनाथ बच्चों की परवरिश करेंगे पूर्व विधायक
चार अनाथ बच्चों की परवरिश करेंगे पूर्व विधायक

नीचे का लीड---------

फोटो के लिए जगह छोड़ें

कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने सुल्तानी जाकर अनाथ बच्चों से मुलाकात की

पिता के बाद पिछले दिनों मां का भी हो चुका है निधन, बच्चे हो गए बेसहारा

संवाद सूत्र,हरिहरगंज (पलामू): पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता शुक्रवार को सुल्तानी गांव जाकर अनाथ हुए चार बच्चों से मिले। उन्हें ढ़ाढस बंधाया। साथ ही उनकी परवरिश का जिम्मा लिया। मालूम हो कि इन चार बच्चों का सहारा 40 वर्षीय मां सरस्वती देवी का पिछले दिनों लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। खबर छपने के बाद पूर्व विधायक मेहता ने संज्ञान लिया। सुलतानी गांव जाकर अनाथ बच्चों का हाल जाना। गौरतलब है कि पिछले वर्ष इन बच्चों के पिता कन्हाई राम की नहर में डूबने से मौत हो गई थी। इससे मां के समक्ष बच्चों की परवरिश की समस्या उत्पन्न हो गई थी। इधर माता के निधन हो जाने से बच्चों के सिर से माता- पिता दोनों का साया उठ गया। इससे बच्चे पूरी तरह टूट चुके हैं। इस परिस्थिति में पूर्व विधायक मेहता ने मृतका के तीन पुत्रियों में सबसे बड़ी 17 वर्षीय आरती कुमारी,12 वर्षीय चांदनी कुमारी, 10 वर्षीय अंजली कुमारी समेत 6 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार की परवरिश करने का भरोसा दिया। ग्रामीणों की मौजूदगी में पूर्व विधायक ने अनाथ हुए इन 4 बच्चों की परवरिश की जिम्मेवारी ली तो ग्रामीणों ने इस निर्णय की जर्बदस्त प्रशंसा की। उनका आभार जताया। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि पलामू के उपायुक्त से दूरभाष पर बात कर बेसहारा हुए बच्चों का हाल बताया। आपदा मद से पीड़ित बच्चों को मुआवजा व आवास मुहैया कराने की बात कही। अनाथ हुए बच्चों के भरण पोषण के लिए बालिग होने तक तीन हजार रूपए मासिक सहायता भी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी