निर्माण के 6 माह बाद ही उखड़ने लगी 1.35 करोड़ की सड़क

लीड---------- हाल उंटारी रोड-गवरलेटवा सड़क की अनियमितता उजागर निर्माण की हो जांच मन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:19 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:19 PM (IST)
निर्माण के 6 माह बाद ही उखड़ने लगी 1.35 करोड़ की सड़क
निर्माण के 6 माह बाद ही उखड़ने लगी 1.35 करोड़ की सड़क

लीड----------

हाल उंटारी रोड-गवरलेटवा सड़क की, अनियमितता उजागर, निर्माण की हो जांच

मनु तिवारी,

उंटारी रोड (पलामू) : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास योजनाओं का सच का पता ऊंटारी रोड प्रखंड के गवरलेटवा मार्ग की जर्जर स्थिति को देखने से पता चलता है। हाल के कुछ वर्षों में नक्सल गतिविधियों में कमी आने के बाद भी विभाग व संवेदक वास्तविक कार्य के प्रति गंभीर नहीं हैं। यहीं नहीं अपने लाभ को लेकर कई अनुपयोगी योजनाओं पर काम जारी है। प्रखंड के गवरलेटवा गांव स्थित उरांव टोला से ऊंटारी रोड सड़क के निर्माण व कालीकरण हुए अभी छह माह ही बीता हैं। लेकिन सड़क कई जगह टूटने लगी हैं। इस सड़क का निर्माण करीब 1.35 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कराया गया है। चार किलोमीटर लंबी सड़क की हालत देखकर इसकी गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस सड़क में निर्माण के में उपयोग किए गए गिट्टी उखड़ने लगा है। विकास योजनाओं का सच देखकर अब ग्रामीणों में आक्रोश है। इनका कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। विभाग द्वारा योजना का नियमित अनुश्रवण नहीं किए जाने से संवेदक ने प्राक्कलन के मुताबिक कार्य नहीं कराया। झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। यही कारण है कि सड़क बनते ही टूटने लगी हैं। चार किलोमीटर के इस सड़क में जगह- जगह पर गड्ढे बन गए है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि पहले सड़क का निर्माण गवरलेटवा गांव से लेकर कादल कुर्मी तक कराना था। लेकिन बाद में इसे उंटारी रोड ग्रिड से लेकर उरांव टोला गवरलेटवा तक कर दिया गया। बाक्स:

सड़क निर्माण में अनियमितता के संबंध में कोई लिखित आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है। शिकायत मिले ही योजना की तुरंत जांच कराई जाएगी। साथ ही जिला मुख्यालय को विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा भी करेंगे।

प्रभाकर ओझा, बीडीओ ऊंटारी रोड।

chat bot
आपका साथी