30 हजार से अधिक फार्म हुए जेनरेट, बैंकों तक पहुंचे सिर्फ 18 हजार

लीड------------ डीसी ने की केसीसी ऋण की समीक्षा 10 दिनों में किसानों से फार्म प्राप्त करने क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:07 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:07 PM (IST)
30 हजार से अधिक फार्म हुए जेनरेट, बैंकों तक पहुंचे सिर्फ 18 हजार
30 हजार से अधिक फार्म हुए जेनरेट, बैंकों तक पहुंचे सिर्फ 18 हजार

लीड------------

डीसी ने की केसीसी ऋण की समीक्षा 10 दिनों में किसानों से फार्म प्राप्त करने का निर्देश

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : जिले में 13 से 22 जुलाई तक चलाए गए विशेष अभियान के माध्यम से कुल किसान क्रेडिट कार्ड के 30 हजार 500 फार्म जनरेट किया गया, लेकिन बैंकों में सिर्फ 18 हजार 224 फार्म ही जमा किए गए। यह खुलासा शुक्रवार को एनआइसी समाहरणालय सभागार में किसान क्रेडिट कार्ड वितरण की वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने केसीसी के फार्म को अधूरा भरकर जमा नहीं करने का निर्देश दिया। ऐसा करने पर लाभुक केसीसी के लाभ से वंचित रह जाएंगे। उपायुक्त ने प्रखंडवार केसीसी वितरण की प्रगति की समीक्षा की। कहा कि सरकार के निर्देश के अनुसार पीएम किसान के सभी लाभुकों को केसीसी लोन से आच्छादित करना है। पलामू के एक लाख 87 हजार किसान पीएम किसान योजना से जुड़े हुए हैं। बावजूद इसके सिर्फ 86 हजार 200 किसानों को केसीसी लोन से आच्छादित किया गया है।

उपायुक्त ने आयोजित किए गए विशेष कैंप के दौरान पांडू, पिपरा व उंटारी रोड प्रखंड की उपलब्धि की सराहना की। साथ ही बैठक में मौजूद सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों से अगले सात से 10 दिनों में अभियान चलाकर अधिक से अधिक फार्म जनरेट करने का निर्देश दिया। इसी तरह बैंकों को भी कार्यशैली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में सहायक समाहर्ता आशीष अग्रवाल सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। वहीं वीडियो कांफ्रेसिग में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एटीएम, बीटीएम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी