वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस से 36 किलो गांजा बरामद

जनरल कोच में तीन थैलियों में भरकर रखा गया था गाजा आरपीएफ ने ट्रेन चेकिंग के दौरान पैके

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 05:42 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 05:42 PM (IST)
वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस से 36 किलो गांजा बरामद
वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस से 36 किलो गांजा बरामद

जनरल कोच में तीन थैलियों में भरकर रखा गया था गाजा आरपीएफ ने ट्रेन चेकिंग के दौरान पैकेट किया बरामद, मूल्य तीन लाख से अधिक संवाद सूत्र, विश्रामपुर (पलामू) : गढ़वा रोड आरपीएफ ने गुरुवार को तड़के संभलपुर- मड़ुवाडीह(वाराणसी) एक्सप्रेस से तीन प्लास्टिक की थैलियों में भरा गांजा लावारिस हालत में जब्त किया। आरपीएफ प्रभारी कुमार नयन सिंह ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पूरे क्षेत्र में विशेष चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में उक्त ट्रेन की भी जांच की जा रही थी। इस बीच सामान्य कोच में टॉयलेट के समीप लावारिस हालत में तीन प्लास्टिक की बोरियां रखी पाई गई। आरपीएफ टीम ने डिब्बे में बैठे लोगों से लावारिस बोरियों के बारे जानकारी ली। लेकिन किसी ने उसपर अपनी दावेदारी पेश ही की। बाद में तीनों बोरियों को जब्त कर थाना लाया गया। जांच के दौरान इसमें गांजा की 11 पैकेट मिला। इसका वजन करीब 36 किलो था। जिसका बाजार मूल्य करीब 3.60 लाख रुपये बताई जा रही है। प्रभारी ने बताया कि बरामद गांजा को अग्रेतर कार्रवाई के लिए राजकीय रेल पुलिस गढ़वा रोड को सौंप दिया गया है। विशेष टीम में सउनि फबियन कुल्लू, सिपाही सिंह यादव, अनूप कुमार शाह गौंड, अभिमन्यु चौरसिया व राजवेंद्र वर्मा शामिल थे। बता दे कि इससे पहले पिछले 17 जुलाई को बरकाकाना- पटना पलामू एक्सप्रेस से बिहार ले जा रही शराब की 440 की बोतल बरामद की गई थी। गढ़वा रोड में इनदिनों ने नियमित ट्रेनों की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी