ध्यानाकर्षण समिति ने बाघिन की मौत मामले की ली जानकारी

छतरपुर के खनन क्षेत्रों का भौतिक निरीक्षण आज करेगी विस की समिति कई विभागों ने नहीं सौंपा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 07:21 PM (IST)
ध्यानाकर्षण समिति ने बाघिन की मौत मामले की ली जानकारी
ध्यानाकर्षण समिति ने बाघिन की मौत मामले की ली जानकारी

छतरपुर के खनन क्षेत्रों का भौतिक निरीक्षण आज करेगी विस की समिति

कई विभागों ने नहीं सौंपा प्रतिवेदन, समिति ने जताई नाराजगी

फोटो 20 डालपी 30

कैप्शन: संवाददाताओं से बात करते समिति के सभापति व अन्य

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : झारखंड विधानसभा की ध्यानाकर्षण की चार सदस्यीय समिति ने मंगलवार को पलामू ब्याघ्र परियोजना के तहत बेतला में हुए बाघिन की मौत के मामले में तथ्यों की जानकारी ली है। समिति के समक्ष प्रस्तुत हुए परियोजना के पदाधिकारियों ने बताया कि एक एक बाघ की उम्र औसतन 12 से 14 वर्ष होती है। मृत पाई गई बाघिन की उम्र 18 वर्ष थी। ऐसे में प्राकृतिक मृत्यु की बात कही जा सकती है। समिति ने अधिकारियों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। समिति के सभापति व झामुमो विधायक रामदास सोरेन ने बताया कि विधायक सरयू राय ने इस मामले को ध्यानाकर्षण के तहत इस मामले को उठाया था। अब समिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद विधानसभा को देंगे। समीक्षा के क्रम में विशेष आमंत्रित सदस्य व छतरपुर विधायक पुष्पा देवी ने पूर्व में सदन में उठाए गए अवैध त्खनन संबंधित प्रश्न की ओर ध्यानाकृष्ट कराया। इसमें बुधवार की सुबह स्थल निरीक्षण करने का निर्णय लिया। इसके लिए जिला खनन विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसी तरह पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों में जलापूर्ति की व्यवस्था की जानकारी मांगी गई। इसमें बताया गया कि जलापूर्ति योजना के तहत करीब 20 हजार घरों में पानी के कनेक्शन दिए गए है। कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही सभी शौचालयों में नल से जल की आपूर्ति आरंभ कर दी जाएगी। समिति ने कोरोना काल में मृत हुए प्रवासी मजदूरों को मिले सरकारी सहायता पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। इसमें बताया गया कि प्राप्त सूची का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इसके बाद प्रावधानों के अनुसार सभी प्रभावितों को आवश्यक सहायता मुहैया करा दिया जाएगा। इसके अलावा जिले में स्वास्थ्य व अन्य विभागों में कार्यरत मानदेय व अनुबंधकर्मियों की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बतौर सदस्य कांके विधायक समरी लाल, खिजरी विधायक राजेश कच्छप व खरसांवा विधायक दशरथ गगराई सहित कई विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। समिति ने समीक्षा में अनुपस्थित विभागों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी