सभी विद्यालयों में प्रबंधन समिति पुनर्गठित करने का निर्देश जारी

राज्य परियोजना निर्देश ने समिति गठन को लेकर जारी किया है पत्र मध्य और उच्च विद्यालयों के लिए अब गि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 07:11 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 07:11 PM (IST)
सभी विद्यालयों में प्रबंधन समिति पुनर्गठित करने का निर्देश जारी
सभी विद्यालयों में प्रबंधन समिति पुनर्गठित करने का निर्देश जारी

राज्य परियोजना निर्देश ने समिति गठन को लेकर जारी किया है पत्र

मध्य और उच्च विद्यालयों के लिए अब गठित होगी एक ही समिति

मेदिनीनगर/ हैदरनगर (पलामू): राज्य परियोजना निदेशक ने पत्र जारी कर सभी विद्यालयों में एक समिति गठित करने का निर्देश दिया है। पत्रांक 1121 तिथि 14 जुलाई 2021 को जारी रिमाइंडर में कहा गया है कि अब सभी मध्य व उच्च विद्यालयों में एक ही विद्यालय प्रबंधन समिति गठित होगी। इसमें उच्च विद्यालयों की समिति 19 सदस्यीय व मध्य विद्यालयों की समिति 16 सदस्यीय होगी। पहले दो समिति विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति व विद्यालय प्रबंधन समिति संचालित थी। अब विकास समिति को समाप्त कर सिर्फ विद्यालय प्रबंधन समिति ही संचालित होगी। पत्र में कहा गया है कि तीन वर्ष से अधिक कार्यकाल पूरा कर चुके विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति पुनर्गठित की जाए। इस बाबत पलामू जिला के अधिकांश बीईईओ ने सभी विद्यालयों को पत्र निर्गत कर दिया है। इसमें उच्च व उच्चतर विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति एक सप्ताह के भीतर गठित करने का निर्देश जारी किया गया है। सदर प्रखंड के बीईईओ पांडेय प्रेम प्रकाश शर्मा, हुसैनाबाद के बीईईओ सह संसाधन केंद्र समन्वयक महेंद्र प्रजापति ने बताया कि सदर प्रखंड, हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में प्रबंधन समिति गठित करने का निर्देश दिया गया है। पत्र के आलोक में विद्यालय प्रबंधन समिति गठित करने में वरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। समिति के गठन के बाद समिति की अद्यतन स्थिति जारी गुगल लिक फार्म पर भरना अनिवार्य है। साथ ही इस कार्य में लगे प्रखंड साधन सेवी अपने स्तर से संबंधित संकूल साधन सेवी से संपर्क स्थापित कर गठित समिति की अद्यतन स्थिति गुगल फार्म लिक में भरने के लिए बीआरसी कार्यालय में ससमय उपलब्ध रहेंगे।

chat bot
आपका साथी