बकरीद का त्योहार आज, घरों में होगी नमाज

लीड----------- पांच लोगों के साथ होगी ईदगाह व मस्जिदों में ईद-उल- अजहा की नमाज टोपी इ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 06:40 PM (IST)
बकरीद का त्योहार आज, घरों में होगी नमाज
बकरीद का त्योहार आज, घरों में होगी नमाज

लीड-----------

पांच लोगों के साथ होगी ईदगाह व मस्जिदों में ईद-उल- अजहा की नमाज, टोपी, इत्र-सुरमा ,सेवईं व लचछा की जमकर हुई बिक्री , महंगाई के कारण इस बार कुर्बानी के लिए बकरों की मांग रही कम

जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर : ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार बुधवार को मनाया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। मुस्लिम समाज के लोगों में त्योहार को लेकर उत्साह है। कोरोना से बचाव के लिए इस बार भी मेदिनीनगर समेत ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों व ईदगाहों में सामूहिक रूप से ईद-उल-अजहा की नमाज अदा नहीं की जाएगी। हर मस्जिद व ईदगाह में सिर्फ 5 लोग ही नमाज अदा करेंगे। शहर की जामा मस्जिद,चौक बाजार मस्जिद,नूरी मस्जिद,मदीना मस्जिद, मिल्लत मस्जिद, मस्जिदे हेरा, अहले हदीस मस्जिद , मोहम्मदी मस्जिद समेत हुसैनाबाद,पांकी, हरिहरगंज,हैदरनगर,चैनपुर, नीलांबर-पीतांबरपुर, सतबरवा,विश्रामपुर,पाटन, छतरपुर,पांडू ,मनातू, तरहसी, नावाबाजार, रामगढ़, उंटारी रोड,छतरपुर,नौडीहा बाजार,मोहम्मदगंज व पिपरा प्रखंडों की मस्जिदों व ईदगाहों में इस बार भीड़ नहीं होगी। वैसे सभी मस्जिदों व ईदगाहों में पानी व सफाई की व्यवस्था की गई है। संबंधित इमामों का खुतबा होगा। इधर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के बाजार में मंगलवार को सेवईं ,लच्छा, टोपी,इत्र व सुर्मा की बिक्री हुई। स्थानीय छोटी मस्जिद रोड क्षेत्र में टोपी, इत्र व सुर्मा आदि की कई अस्थाई दुकानों पर ग्राहकों की कम भीड़ दिखी। इस बार कुर्बानी के लिए बकरों की मांग भी कम रही। शहर के हमर्दद दवाखाना के संचालक नसर खां व शब्बू खां ने अपने भाई मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी के साबिक जेनरल खलीफा जीशान खां के लिए कुर्बानी का 38 हजार में एक बकरा खरीदा। इसकी बाजार कीमत 50 हजार रखी गई थी। बाक्स: ईद-उल-अजहा की नमाज घरों में पढ़ें : मौलाना जुबैर मेदिनीनगर शहर की चौक बाजार मस्जिद के खतीब व इमाम हाफिज व कारी मौलाना मो जुबैर अख्तर बरकाती ने सभी मुसलमानों से अपील की है कि करोना के संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाईड लाइन का पालन करें। ईद-उल-अजहा की नमाज इस बार भी घर में पढ़ें।

chat bot
आपका साथी