जिले के कई प्रखंडों में विहिप व बजरंग दल ने किया पौधारोपण

लीड मिशन आक्सीन का लोगो सेवा सप्ताह के तहत पौधारोपण के साथ स्कूली बच्चों के बीच पाठय स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 06:25 PM (IST)
जिले के कई प्रखंडों में विहिप व बजरंग दल ने किया पौधारोपण
जिले के कई प्रखंडों में विहिप व बजरंग दल ने किया पौधारोपण

लीड

मिशन आक्सीन का लोगो सेवा सप्ताह के तहत पौधारोपण के साथ स्कूली बच्चों के बीच पाठय सामग्रियों का भी हुआ वितरण फोटो 16 डालपी 09

कैप्शन: मेदिनीनगर में पौधारोपण करते बजरंग दल के कार्यकर्ता

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : विश्व हिदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त नेतृत्व में शुक्रवार को दैनिक जागरण के मिशन आक्सीजन के तहत जिला के कई प्रखंडों में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इसी के विश्व हिदू परिषद को सेवा सप्ताह का समापन हुआ। विश्व हिदू परिषद के जिला मंत्री दामोदर मिश्र ने बताया कि जिले के विभिन्न इलाकों में पौधारोपण के साथ वंचित वर्ग के बच्चों के बीच पाठय सामग्रियों का वितरण किया गया। इसके अलावा कई मंदिरों की सफाई भी की गई। साथ ही परिषद के सदस्यों को नियमित रूप से मंदिरों में जाना, परिसर की साफ-सफाई पर ध्यान रखना पुरोहितों से संपर्क बनाकर, व सत्संग इत्यादि की व्यवस्था जारी रखने को प्रेरित किया गया। गुरूवार की शाम में अघोर आश्रम के पीछे वार्ड नंबर दो में पौधारोपण किया गया। इसके अलावा पाटन प्रखंड के ब्रह्मोरिया, मेदिनीनगर के कांदू मुहल्ला, लामी पतरा व छतरपुर में भी पौधा रोपण किया गया। कार्यक्रम में का आयोजन विहिप के जिला मंत्री दामोदर मिश्र, बजरंग दल के सह संयोजक श्री संदीप कुमार दास के नेतृत्व में किया गया। मौके पर विवेक चौबे, अरुण चंद्रवंशी रंजन वर्मा, श्रवण कुमार, राजन कुमार, सूरज कुमार, लकी कुमार,संदीप प्रसाद, दीपक प्रसाद, लोकेश राना , धीरज कुमार, गौरव कुमार, विकास कुमार, साकेत कुमार इत्यादि की भूमिका सराहनीय रही। पाटन प्रखंड में उदय सिंह, सतीश सिंह, राजू तिवारी, मनीष सहित कई अन्य की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

chat bot
आपका साथी