चुनाव से पहले अस्पताल भवन का हुआ था उद्घाटन, विभाग कह रहा है नहीं हुआ है हैंडओवर

टाप बाक्स जागरण विशेष उंटारी रोड में वर्षों से बनकर तैयार है 30 बेड का अस्पातल नहीं मिल रह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 06:38 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 06:38 PM (IST)
चुनाव से पहले अस्पताल भवन का हुआ था उद्घाटन, विभाग कह रहा है नहीं हुआ है हैंडओवर
चुनाव से पहले अस्पताल भवन का हुआ था उद्घाटन, विभाग कह रहा है नहीं हुआ है हैंडओवर

टाप बाक्स

जागरण विशेष

उंटारी रोड में वर्षों से बनकर तैयार है 30 बेड का अस्पातल, नहीं मिल रहा है इसका लाभ

मनु तिवारी,

उंटारी रोड (पलामू) : उंटारी रोड स्टेशन से महज दो किलोमीटर दूरी पर 30 बेड का अस्पताल बनकर वर्षों से तैयार है। बावजूद यहां न ही चिकित्सक की व्यवस्था न ही बेड का इंतजाम। कोरोना संक्रमण की दो लहरें आई और चली गई। बावजूद आज तक अस्पताल का ताला तक नहीं खुल सका। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पूरे जिले में बेड की किल्लत रही। अस्पताल का अपना भवन होने के बाद भी जिले के कई अस्पतालों को चालू नहीं किया जा सका। ऊंटारी रोड प्रखंड कार्यालय के बगल में करोड़ों रुपए की लागत से लगभग तीन एकड़ जमीन में अस्पताल भवन का निर्माण कराया गया है। यह भवन पांच साल पूर्व से ही बनकर तैयार है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि भवन अब भी अपूर्ण है। हैंडओवर भी नहीं कराया जा सका है। बावजूद विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने इस अस्पताल भवन का उद्घाटन भी कर दिया था। लेकिन यहां आज तक सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। कोरोना काल के दौरान भी स्वास्थ्य विभाग ने इसे चालू करना मुनासिब नहीं समझा। आलम कि मामूली बीमारी के लिए भी लोगों के समक्ष गढ़वा जिला स्थित मझिआंव अस्पताल या पलामू जिला स्थित विश्रामपुर स्वास्थ्य केंद्र जाने मजबूती होती है। कई ग्रामीणों ने बताया कि ऊंटारी रोड अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों को मेदिनीनगर अस्पताल ले जाने के दौरान जान भी चली जाती है। स्वास्थ्य विभाग लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति सजग नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधि व अधिकारी सिर्फ स्वार्थ के लिए बड़े-बड़े अस्पताल भवन का निर्माण करा रहे हैं। जब लोगों को सुविधा ही उपलब्ध होगी तो अस्पताल भवन का औचित्य ही क्या है। साथ ही स्थानीय विधायक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इस अस्पताल को शीघ्र चालू कराने की मांग की। बाक्स..अस्पताल का भवन अभी तक हैंडओवर नहीं हुआ है। हैंडओवर होने के बाद उसे चालू कराया जाएगा।

डा . राजेंद्र प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, विश्रामपुर सीएचसी।

chat bot
आपका साथी