बच्चों के लिए तैयार हो रहा है 30 बेड का स्पेशल वार्ड

बाटम संक्रमित बच्चों को उपचार के साथ घरेलू वातावरण देने की है कोशिश बच्चों के मनोरं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 06:18 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 06:18 PM (IST)
बच्चों के लिए तैयार हो रहा है 30 बेड का स्पेशल वार्ड
बच्चों के लिए तैयार हो रहा है 30 बेड का स्पेशल वार्ड

बाटम

संक्रमित बच्चों को उपचार के साथ घरेलू वातावरण देने की है कोशिश

बच्चों के मनोरंजन की भी होगी व्यवस्था, दीवारों उकेरे जा रहे चित्र

फोटो : 15 डालपी 05,

कैप्शन : मेदिनीनगर स्थित एमआरएमसीएच में बनाया जा रहा बच्चा कोविड वार्ड। मुर्तजा, मेदिनीनगर (पलामू) : जिदगी के लिए आफत बन चुकी कोरोना महामारी की अब तीसरी लहर आने की संभावनाएं बढ़ने लगी हैं। खतरे को देखते हुए जिले में बचाव के इंतजाम किए जा रहे हैं। इसकी तैयारी में स्वास्थ्य महकमा जुटा है। चिकित्सा क्षेत्र के एक्सपर्ट बता रहे हैं कि बच्चों को इससे बचाने की जरूरत है। उनको घर पर रखना होगा। फिर भी अगर वह संक्रमित हो जाते हैं तो उनके उपचार के लिए मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल में स्पेशल वार्ड बनाए जा रहे हैं। अस्पताल में ऐसे बच्चों के लिए 30 बेड का पीआइसीयू (पीडियाट्रिक इंसेटिव केयर यूनिट) वार्ड बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसे पीकू वार्ड के नाम से भी जाना जा सकेगा। अस्पताल के नवनिर्मित भवन के तीसरे तल्ले में 28 दिनों से अधिक की आयु के बच्चों के लिए पेडियाट्रिक इंसेटिव केयर यूनिट का निर्माण किया जा रहा है। इस यूनिट वार्ड में 30 बेड की व्यवस्था होगी। वहीं इसमें सभी अत्याधुनिक उपकरणों की स्थापना भी की जाएगी। पेडियाट्रिक वार्ड में बच्चों को लुभाने वाली पेंटिग्स का कार्य कराया जा रहा है। साथ ही यहां बच्चों को खेलने के लिए खिलौनों का भी इंतजाम रहेगा। उद्देश्य है कि संक्रमित होने पर भर्ती होने वाले बच्चों को अस्पताल में भी घर के जैसा सुंदर वातावरण उपलब्ध हो सके। इसके लिए मेडिकल टीम का चयन करके प्रशिक्षण भी दिलाने की तैयारी चल रही है। इस खास वार्ड में कोविड-19 संक्रमित बच्चों को भर्ती कर उनका इलाज किया जाएगा। सभी बेड तक आक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए ड्यूटी करने के लिए चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम शिफ्टवार लगाई जाएगी।

बाक्स..

पांच दिनों के भीतर वार्ड तैयार हो जाएगा। विभागीय स्तर पर कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां जारी है।

सुनीत श्रीवास्तव, अस्पताल प्रबंधक, एमआरएमसीएच, मेदिनीनगर।

chat bot
आपका साथी