शहर में यातायात नियमों की उड़ रही हैं धज्जियां

एसपी के दिशा-निर्देशों का नहीं हो रहा है पालन लग रहा है जाम पीएनबी- श्रृंगार रोड में बीच सड़

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 06:38 PM (IST)
शहर में यातायात नियमों की उड़ रही हैं धज्जियां
शहर में यातायात नियमों की उड़ रही हैं धज्जियां

एसपी के दिशा-निर्देशों का नहीं हो रहा है पालन, लग रहा है जाम

पीएनबी- श्रृंगार रोड में बीच सड़क पर बेतरतीब खड़े रहते हैं वाहन तौहीद रब्बानी,

मेदिनीनगर (पलामू): मेदिनीनगर शहर को जाम से निजात दिलाने को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कई कदम उठाने की घोषणा की है। शहर के बाजार क्षेत्र में आवागमन सुलभ बनाने की पुलिस प्रशासन की ओर कवायद शुरू की गई। बावजूद इस पर अमल नहीं हो रहा है। लोग एसपी के निर्देर्शो की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मालूम हो कि पलामू के नवपदस्थापित एसपी चंदन सिन्हा 7 जुलाई को पदभार ग्रहण किया था। इसके बाद 9 जुलाई को यातायात व्यवस्था सुधारने शहर की सड़कों पर उतरे थे। मुख्य सड़कों व बाजार क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था निरीक्षण किया था। नो पार्किंग जोन पर वाहन लगाने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी थी। कहा था कि नगर निगम से समन्वय स्थापित कर लोगों को जाम से मुक्ति दिलाएंगे। वे सबसे पहले नगर निगम की ओर से आवंटित पार्किंग स्थल पहुंचे थे। उन्होंने शहर थाना प्रभारी अरूण कुमार महथा को यातायात दुरूस्त करने की हिदायत दी थी। वहां से निकलकर एसपी पैदल पांव बाजार क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक -श्रृंगार स्टोर रोड पहुंचे थे। यहां एलआइसी बिल्डिग रोड के समीप स्थित दुकानों के बाहर अतिक्रमण पाया तो दुकानदारों को सामान दुकान से बाहर नहीं रखने की हिदायत दी थी। इसके बाद पंचमुहान चौक व धर्मशाला रोड होते हुए आगे बढ़े थे। इसके बाद श्रृुंगार रोड समेत कई सड़कों के किनारे निशान लगाए गए। इसी के भीतर वाहन व सब्जी की दुकान लगाने का निर्देश दिया गया। इधर पांच दिन बाद 14 जुलाई को जागरण टीम ने उक्त क्षेत्रों का जायजा लिया तो हाल पहले ही जैसा दिखा। श्रृंगार रोड में एसपी के निर्देश का पालन नहीं हो रहा था। कई लोगों ने बताया कि ऐसा लगता है कि फिलवक्त शहर वासियों को बाजार क्षेत्र में जाम से निजात नहीं मिलेगी।

chat bot
आपका साथी