पहली से शुरू हो बसों का संचालन : अध्यक्ष

पलामू जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन लगाया काला बिल्ला कोराना के नाम पर बसों का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 07:08 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 07:08 PM (IST)
पहली से शुरू हो बसों का संचालन : अध्यक्ष
पहली से शुरू हो बसों का संचालन : अध्यक्ष

पलामू जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन, लगाया काला बिल्ला कोराना के नाम पर बसों का परिचालन बंद रखने का विरोध

फोटो : 28 डीजीजे 21

कैप्शन : काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करते पलामू जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्य। संवाद सूत्र, मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। सदस्यों ने सरकार के निर्णय को अदूरदर्शी बताया। एसोसिएशन के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बस ऑनर की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है। गाड़ी खड़ीकर टैक्स देना पड़ रहा है। टेंपो में आवश्यकता से अधिक पैसेंजर को भरकर परिचालन की छूट दी जा रही है। बाजार क्षेत्र में गहमागहमी है। कोरोना को ले कोई गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है। बावजूद इसके बस परिचालन को बंद रखकर बस मालिकों को आर्थिक रूप से तोड़ने का काम किया जा रहा है। उन्होंने सरकार के समक्ष सवाल उठाया कि बस परिचालन होने पर ही कोरोना फैल जाएगा। एसोसिएशन के सचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा कि बस परिचालन नहीं होने से ड्राइवर कंडक्टर व हौकर समेत इस कार्य में लगे हजारों लोगों के परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति खड़ी हो गई है। प्रवेश कुमार सिंह ने सरकार से फिटनेस अवधि विस्तार की मांग की । किरण कुमार सिंह ने कोरोना काल के टैक्स को माफ करने की वकालत की। संतोष कुमार सिंह सरकार से 1 जुलाई से 50 परसेंट सीट पर सवारी लेकर बस परिचालन की अनुमति देने की मांग की। कृष्ण विजय सिंह ने डीजल की दर में कमी की मांग रखी। विरोध प्रदर्शन में उमाकांत पाठक, राजकुमार पांडे, परशुराम, सुनील पांडे, राजा साहेब, चिटू, मनीष शुक्ला, निरंजन गुप्ता, विजय पांडेय आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी