मेडिकल कालेज अस्पताल में गंदगी देख भड़के सांसद

सिर्फ गढ़वा पांच का लीड पलामू में नीचे लगेगा सफाई एजेंसी के संचालक को लगाई फटकार वीड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:35 PM (IST)
मेडिकल कालेज अस्पताल में गंदगी देख भड़के सांसद
मेडिकल कालेज अस्पताल में गंदगी देख भड़के सांसद

सिर्फ गढ़वा पांच का लीड

पलामू में नीचे लगेगा

सफाई एजेंसी के संचालक को लगाई फटकार, वीडी राम ने एमआरएमसीएच का किया निरीक्षण,

जीर्णोद्धार कार्य में हो रही देरी पर निर्माण कंपनी के प्रति जताई नाराजगी,

व्यवस्था में सुधार लाने का अधिकारियों को दिया निर्देश

फोटो : 25 डालपी 15

कैप्शन : मेदिनीनगर में एमआरएमसीएच का निरीक्षण करते दायें सांसद विष्णुदयाल राम।

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : स्थानीय मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल का शुक्रवार को पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में फैली गंदगी देख सफाई एजेंसी पर भड़क उठे। एजेंसी के प्रभारी देव तिवारी को जमकर फटकार लगाई। सफाई व्यवस्था में सुधार लाने का सख्त आदेश दिया। अस्पताल प्रबंधन को भी चेतावनी दी कि बेहतर ढंग से सफाई कार्य कराएं। निरीक्षण के दौरान सांसद ने पाया कि अस्पताल में जहां-तहां निर्माण कार्य चल रहा है। इस पर जानकारी ली तो पता चला कि जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि तीन वर्ष गुजरने के बावजूद जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधि को बुलाने को कहा। हालांकि सांसद के समक्ष वहीं नहीं आ सका। सांसद ने ओपीडी, इमर्जेंसी वार्ड, प्रसव वार्ड, जेरिएटिक वार्ड, डायलेसिस वार्ड व ब्लड बैंक आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी चिकित्सकों को ससमय में ड्यूटी करने और अस्पताल में उपलब्ध सुविधा को सु²ढ़ करने का निर्देश दिया। सांसद ने अस्पताल में एक्सरे व सीटी स्कैन जांच के लिए उपलब्ध मशीनों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। पोस्ट कोविड वार्ड बनाने की भी हिदायत दी। मौके पर पलामू के सिविल सर्जन डा अनिल कुमार सिंह, एमआरएमसीएच के अधीक्षक डा धर्मेंद्र कुमार, डा आरके रंजन, सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, डीपीएम दीपक कुमार, शहरी डीपीएम सुखराम बाबू, अस्पताल प्रबंधक सुनीत श्रीवास्तव, पीयूष सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी