जीवन के लिए पेड़-पौधे जरूरी, इनका करें संरक्षण

लीड लोगो के साथ दैनिक जागरण के अभियान से जुड़कर जिले में में जगह-जगह लोग कर रहे हैं पौध

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:32 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:32 PM (IST)
जीवन के लिए पेड़-पौधे जरूरी, इनका करें संरक्षण
जीवन के लिए पेड़-पौधे जरूरी, इनका करें संरक्षण

लीड

लोगो के साथ

दैनिक जागरण के अभियान से जुड़कर जिले में में जगह-जगह लोग कर रहे हैं पौधारोपण

फोटो : 25 डीजीजे 01 कैप्शन : ऊपरी कला गांव में पौधरोपण करते बाएं ओर रामप्रवेश सिंह के अलावे अन्य। संवाद सूत्र, हुसैनाबाद (पलामू) : हम सब पेड़-पौधों के महत्व को समझें। पौधारोपण कर अत्याधिक पेड़ लगाना आज की जरूरत है। पेड़-पौधे आक्सीजन देते हैं। यह जीवनदायिनी का काम करते हैं।

उक्त बातें समाजसेवी रामप्रवेश सिंह ने कही। वे उपरी कलां में दैनिक जागरण के मिशन आक्सीजन है वरदान के तहत आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बोल रहे थे। मौके पर रामप्रवेश सिंह, रामराज प्रसाद मेहता, अजय प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, लल्लू शाह, दिनेश साहू, दीपक कुमार मेहता आदि ने मिशन आक्सीजन है वरदान के तहत पौधारोपण किया। ऊपरी कला गांव में पीपल समेत 15 पौधे लगाए गए। इन सभी ने दैनिक जागरण के आक्सीजन है वरदान अभियान की सराहना की। कहा कि पेड़-पौधों से हमें प्राकृतिक आक्सीजन मिलता है। पौधारोपण हर व्यक्ति को करना होगा। यही जीवन का आधार है। इस अभियान से जुड़कर प्राकृतिक को बचाने के लिए हर व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए। लोग इस अभियान से प्रेरित होकर पौधारोपण कर रहें है और दूसरों को प्रेरित भी कर रहे हैं। बाक्स: पौधे लगाकर लिया सुरक्षा का संकल्प फोटो: 25 डीजीजे 02 कैप्शन: पौधारोपण करते एनपी आईटीआई कांलेज के प्रबंध निदेशक सत्येंद्र मेहता हरिहरगंज (पलामू): दैनिक जागरण के अभियान के तहत शुक्रवार को हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के कौवाखोह स्थित नेशनल प्राइवेट आईटीआई कालेज के प्रांगण में पौधरोपण किया गया। संस्थान के प्रबंध निदेशक सह भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य सत्येंद्र मेहता ने समाजसेवी अमरनाथ सिंह, सुरेश सिंह व आईटीआई के कर्मी मिथुन कुमार, प्रशांत कुमार, राजीव विश्वकर्मा, कुंदन कुमार समेत दर्जनाधिक लोगों ने पौधे लगाए । सभी ने पौधों की देखभाल व सुरक्षा का संकल्प लिया। इसके साथ ही दैनिक जागरण के इस अभियान की सराहना की । मौके पर मेहता ने कहा कि इस कोरोना काल ने हम सभी को आक्सीजन का महत्व समझा दिया है। यही वजह है कि पहले लोग पेड़ों को काटते थे लेकिन अब उसकी महत्ता को समझते हुए उसकी सुरक्षा करने को सोचने लगे हैं।

chat bot
आपका साथी