अफवाह को धत्ता बता टीका लेने जुटी भीड़

गांव की कहानी- लीड------------ चैनपुर प्रखंड के बुढ़ीबीर पंचायत में भीड़ के कारण कम पड़

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:15 PM (IST)
अफवाह को धत्ता बता टीका लेने जुटी भीड़
अफवाह को धत्ता बता टीका लेने जुटी भीड़

गांव की कहानी-

लीड------------

चैनपुर प्रखंड के बुढ़ीबीर पंचायत में भीड़ के कारण कम पड़ गया टीका कुछ दिन पहले तक यहां टीका लेने से डर रहे थे ग्रामीण, आई जागरूकता

अरविंद तिवारी

चैनपुर (पलामू): चैनपुर प्रखंड मुख्यालय से 14 किमी दूर बुढ़ीवीर पंचायत का छोटा सा गांव चोटहांसा। अनुसूचित व पिछड़ी जाति बहुल इस गांव में सुबह से ही कोविड 19 के टीकाकरण को लेकर चर्चा थी। युवाओं में उत्साह दिख रहा था। मजदूरी कर गृहस्थी चलाने वाले अधिकांश लोगों ने आज स्वघोषित छुट्टी कर रखी थी। सुबह 9 बजे से ही लोग गांव के आंगनबाड़ी भवन स्थित टीकाकरण केंद्र पर जमा होने लगे हैं। लोगों को टीकाकरण टीम के पहुंचने का इंतजार है। 10.35 में एएनएम शोभा कुमारी के नेतृत्व में 2 सदस्यीय टीम केंद्र पर पहुंचती है। वैक्सीन लगवाने के लिए पहले से ही जमा लोगों को देखकर सभी आश्चर्यचकित हैं। पंजीकरण के साथ टीकाकरण प्रारंभ होता है। केंद्र के बाहर दर्जनों लोगों की भीड़ है इसमें युवाओं की संख्या ज्यादा दिख रही है। निर्विघ्न चल रहे टीकाकरण के बीच दोपहर बाद 12.58 बजे पलामू के डीडीसी शेखर जमुआर,चैनपुर के बीडीओ रंथु महतो समेत कई पदाधिकारियों का काफिला केंद्र पर पहुंचता है। निरीक्षण के दौरान ये पदाधिकारी संतुष्ट दिखे। इधर सेविका,सहायिका, सहिया गांव में घूम घूम कर टीकाकरण की जानकारी देते दिख रही हैं। 2.30 बजते-बजते वैक्सीन समाप्त हो गई। केंद्र के बाहर अभी भी 20-25 लोग जमा हैं। वैक्सीन समाप्त हो जाने के कारण वे टीकाकरण से वंचित रह गए। वैक्सीन से वंचित रह गई महिला शीला देवी एएनएम से पूछती है,फिर कहिया आईब सुई देवे। उन्हें अगली बार टीका लगवाने की बात कही जाती है। कुल मिलाकर 15 दिन पूर्व तक वैक्सीन लगवाने को लेकर फैली भ्रम-भ्रांति की नकारात्मक अफवाह हवा हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी