बलिदान दिवस पर याद किए गए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

डा. मुखर्जी ने दिया था एक विधान एक निशान व एक प्रधान का नारा कार्यकर्ताओं ने किया नमन फोट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:42 PM (IST)
बलिदान दिवस पर याद किए गए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
बलिदान दिवस पर याद किए गए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

डा. मुखर्जी ने दिया था एक विधान, एक निशान व एक प्रधान का नारा, कार्यकर्ताओं ने किया नमन

फोटो 23 डालपी 02

कैप्शन: बलिदान दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते पलामू सांसद

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : जिले में बुधवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम भाजपा के जिला कार्यालय में आयोजित किया गया। यहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी भाजपाइयों ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर भाजपा के जनसंघ काल के नेता श्याम नारायण दुबे ने ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जातिवाद व पूंजीवाद से हटकर राष्ट्रवाद को समर्पित संगठन की स्थापना की थी। उनकी विचारधारा की बदौलत ही पार्टी आज विश्व के सबसे बड़े राजनीति दल के रूप में अपना स्थान बनाया है। सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवतावादी, राष्ट्रवादी व देश भक्त थे। उनकी वजह से ही बंगाल व पंजाब का शेष हिस्सा बच पाया। उन्होंने जम्मू कश्मीर में धारा 370 समाप्त करने के लिए आंदोलन किया। साथ ही एक देश, एक निशान, एक विधान व एक प्रधान का नारा दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विजय नंद पाठक ने किया। मौके पर प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, उप महापौर मंगल सिंह,

मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, अमित तिवारी, दुर्गा जौहरी व विजय ओझा ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सुरेंद्र विश्वकर्मा व धन्यवाद ज्ञापन श्याम बाबू ने किया।

बाक्स: भाजपा ग्रामीण मंडल कार्यालय में मना बलिदान दिवस

मेदिनीनगर: भाजपा ग्रामीण मंडल ने बुधवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 68 वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाया । बाईपास रोड स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री शुभक तिवारी ने किया। मौके पर प्रेम सिंह,नरेंद्र पांडे, उदय शुक्ला, अखिलेश तिवारी, सोमेश सिंह, प्रभात तिवारी, रिकू मेहता, अमित पासवान व सोनू कुमार पासवान उपस्थित थे। बाक्स: डा. मुखर्जी को दी श्रद्धांजिल

मेदिनीनगर : भारतीय जनता महिला मोर्चा नगर मंडल के तत्वाधान बुधवार को बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रेखा देवी ने की। मौके पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा की जिला मंत्री मंजू गुप्ता, रूपा सिंह, सोमेश सिंह, प्रभात तिवारी, सोनी गुप्ता, उर्मिला देवी, सुशीला चंद्रवंशी, लीलावती कुंवर, सुनीता देवी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी