दो अलग-अलग स्थानों पर बालू के भंडारण की हुई पुष्टि

बालू तस्करों की धमकी से खौफजदा हैं बोकेया गांव के ग्रामीण सदर एसडीओ ने जांच रिपोर्ट में भं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:08 PM (IST)
दो अलग-अलग स्थानों पर बालू के भंडारण की हुई पुष्टि
दो अलग-अलग स्थानों पर बालू के भंडारण की हुई पुष्टि

बालू तस्करों की धमकी से खौफजदा हैं बोकेया गांव के ग्रामीण,

सदर एसडीओ ने जांच रिपोर्ट में भंडारण की पुष्टि की संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : चैनुपर थाना के बोकेया में रविवार की शाम बालू तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद स्थानीय निवासी दहशत में है। मंगलवार को ग्रामीणों ने बैठक कर अंचालाधिकारी से बालू तस्करों द्वारा खेल मैदान, श्मशान व अन्य सार्वजनिक स्थानों में अवैध रूप से जोत कोड़ करने की शिकायत की है। वहीं, दूसरी ओर सदर एसडीओ के निर्देश पर कराए जांच में दो अलग-अलग जगहों पर बालू के भंडारण की पुष्टि हो गई है। जानकारी के अनुसार बोकेया में एक एकड़ भूमि पर ही बालू भंडारण का लाईसेंस दिया गया है। लेकिन जांच में दो अलग स्थानों पर बालू का भंडार पाया गया। चैनुपर सीओ द्वारा कराए गए जांच का प्रतिविदेन मंगलवार को उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है। बता दे कि सदर एसडीओ द्वारा किए गए छापेमारी में चैनपुर थाना क्षेत्र के बोकेया से दर्जनों हाइवा व ट्रक को लोडर वाहन जब्त किया था। बताया जाता है कि बालू तस्करों को लगता है कि स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर छापामारी की गई है। ग्रामीणों ने किसी अनहोनी की आशंका को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि बालू तस्कर लगातार हुक्का पानी भी बंद करने की धमकी दे रहे है। स्थानीय ग्रामीण ब्रह्मदेव चौधरी ने बताया कि धमकी के बाद सभी खौफ में है। इस संबंध में चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों के आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आवेदन में संतोष कुमार चौधरी, मुन्ना चौधरी, रंगबहादुर चौधरी, रामदास चौधरी, अशर्फी चौधरी, बंधन चौधरी सहित दर्जनाधिक नाम शामिल है।

chat bot
आपका साथी