बालू के स्टाक पर डीएमओ से मांगी जानकारी

वैध घाट से अवैध बालू के परिवहन के मामले की होगी जांच एसडीओ ने पलामू डीएमओ से मांगी बाल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:12 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:12 PM (IST)
बालू के स्टाक पर डीएमओ से मांगी जानकारी
बालू के स्टाक पर डीएमओ से मांगी जानकारी

वैध घाट से अवैध बालू के परिवहन के मामले की होगी जांच,

एसडीओ ने पलामू डीएमओ से मांगी बालू भंडारण स्थल की सूची,

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : चैनपुर प्रखंड केकोयल नदी बालू घाट पर रविवार को देर शाम हुई छापेमारी के 24 घंटा बीत गए। बावजूद अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। सदर एसडीओ राजेश कुमार साह के अनुसार सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी को पत्र लिखकर बालू स्टाक की अद्यतन जानकारी मांगी गई है। इसके बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बता दे चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घाटों से दर्जनों ट्रक पकड़ा था। अब इस कार्रवाई के बाद आज उक्त बालू घाटों की नापी की जा रही है। इसके बाद ही पता लगाया जा सकेगा कि उठाव बंद होने के बाद कितना बालू उठाव हुआ है। एसडीओ ने बताया कि जब्त किए गए सभी ट्रकों को थाना में खड़ा किया गया है। साथ ही पलामू डीटीओ को पत्र लिखकर पकड़े गये गाड़ियों पर नियमसंगत कार्रवाई की मांग की है। जिला खनन पदाधिकारी से बालू भंडारण के निर्गत लाइसेंस की सूची मांगी गई है।

बाक्स: एनजीटी के आदेश के बाद बंद है घाटों से बालू का उठाव

मेदिनीनगर : राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के आदेश के आलोक में जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक घाटों से सीधे बालू उठाव पर रोक लगा दिया गया है। इससे घरेलू उपयोग सहित व्यवसायिक कार्यों के लिए बालू की कमी हो गई है। इसका लाभ उठाकर सक्रिय सिडिकेट बालू की कालाबाजारी में जुट गया है। इसके लिए एक संगठित गिरोह के कार्य करने की सूचना है। गिरोह बड़े पैमाने पर बालू को राज्य से बाहर भेज रहा है। अब टास्क फोर्स की कार्रवाई के बाद बालू तस्करों में हड़कंप मच गया है।

chat bot
आपका साथी