पलामू में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत

नावाबाजार थाना क्षेत्र में हुई दोनों दुर्घटनाएं स्वजनों में मातम कधनवन के शिव गुप्ता व हुसैनाबा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:43 PM (IST)
पलामू में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत
पलामू में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत

नावाबाजार थाना क्षेत्र में हुई दोनों दुर्घटनाएं, स्वजनों में मातम

कधनवन के शिव गुप्ता व हुसैनाबाद के मोरबे के अविनाश की मौत

संवाद सूत्र,नावा बाजार (पलामू): पलामू जिले के नावा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडा घाटी एनएच 98 मेदिनीनगर- औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना हुई। इसमें दो युवकों की मौत हो गई। दोनों घटनाएं सोमवार की है। पहली घटना कंडा घाटी में दोपहर करीब 1.30 बजे हुई। इसमें स्कार्पियों व मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कधवन गांव निवासी 32 वर्षीय शिव कुमार गुप्ता के रूप में की गई। बताया कि जाता है कि स्कार्पियो व मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में मोटरसाइकिल सवार शिव कुमार गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना मिलने के बाद पहुंची नावाबाजार थाना पुलिस के पीएसआई जिमी हांदसा ने गंभीरावस्था में शिव कुमार गुप्ता को इलाज के लिए मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में चिकित्सकों ने अंत्यपरीक्षण कराकर स्वजनों को शव सौंप दिया। बताया जाता है कि शिव कुमार निजी रूप से अमीनी का काम करता था। दूसरी घटना कंडा स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप मुख्य मार्ग पर घटी। इसमें मेदिनीनगर की ओर से आ रहा पिकअप वैन व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। इसमें हुसैनाबाद थाना के मोरबे गांव निवासी नरेश पांडेय के पुत्र अविनाश पांडेय की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सूचना मिलते ही नावाबाजार थाना के पीएसआई कुणाल राजा पहुंचे। घटना की जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने शव का अंत्यपरीक्षण कर स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी