अनुमंडलीय अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था होगी बेहतर

विधायक कमलेश सिंह ने किया अस्पताल का निरीक्षण दिए निर्देश रिक्त पदों पर शीघ्र पदास्थापित कि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:27 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:27 PM (IST)
अनुमंडलीय अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था होगी बेहतर
अनुमंडलीय अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था होगी बेहतर

विधायक कमलेश सिंह ने किया अस्पताल का निरीक्षण, दिए निर्देश

रिक्त पदों पर शीघ्र पदास्थापित किए जाएंगे चिकित्सक व कर्मी

फोटो : 19 डीजीजे 19

कैप्शन : अनुमंडलीय अस्पताल के जेनरल वार्ड का निरीक्षण करते बीच में विधायक कमलेश कुमार सिंह। संवाद सूत्र, हुसैनाबाद (पलामू) : अनुमंडलीय अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के रिक्त पद पर शीघ्र ही चिकित्सकों की पदस्थापना की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री व विभागीय सचिव से मिलकर मिलकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। उक्त बातें विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा। वे शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे। बताया कि अस्पताल में शीघ्र आक्सीजन प्लांट स्थापित कर सभी बेडों पर पाइपलाइन के माध्यम आक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान विधायक अस्पताल के कोविड वार्ड, प्रसव वार्ड व कक्ष के साथ जेनरल वार्ड का जायजा लिया। साथ ही मरीजों के बीच फल- बिस्कुट आदि का वितरण किया। विधायक ने अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया। कहा कि इस वर्ष अस्पताल में आइसीयू की व्यवस्था कर दी जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस व्यवस्था से मरीज डालटनगंज या अन्य जगहों पर जाने से बचेंगे। उन्होंने मौजूद डा. चंद्रमोहन प्रसाद व डा. पीएन सिंह को बेहतर स्वास्थ्य सेवा लोगों को देने की बात कही। साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिए। कहा कि एक्स-रे टेक्नीशियन व अन्य तकनीकी कर्मचारियों की जल्द ही अस्पताल में व्यवस्था की जाएगी। ताकि लोगों का जांच सही व समय से हो सके। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अजित सिंह, चंदन सिंह, योगेंद्र कुमार सिंह, अंजली शर्मा, पप्पू सिंह, ज्याउद्दीन खान, राजकुमार ठाकुर, विनय पासवान, बिमलेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी