पहली बरसात में धंस गईं सड़कें, गुणवत्ता पर सवाल

लीड------------ हाल छतरपुर नगर पंचायत के वार्ड 12 और 13 का दो माह पूर्व बनी थी सड़कें

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:30 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:30 PM (IST)
पहली बरसात में धंस गईं सड़कें, गुणवत्ता पर सवाल
पहली बरसात में धंस गईं सड़कें, गुणवत्ता पर सवाल

लीड------------

हाल छतरपुर नगर पंचायत के वार्ड 12 और 13 का, दो माह पूर्व बनी थी सड़कें फोटो: 19 डीजीजे 02 व 03

कैप्शन: वार्ड 13 व 12 में बह गई सड़कें

संवाद सूत्र छतरपुर (पलामू): छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 12 व वार्ड 13 में बनवाई गई सड़कें चंद माह बाद बरसात के पानी से बर्बाद हो गईं। बारिश में ही कई जगहों से उखड़ कर टूट गई। इससे वार्डवासियों में आक्रोश व्याप्त है। छतरपुर के वार्ड 13 में महेंद्र चौधरी के घर से तन्नू यादव के घर तक करीब 500 फीट सड़क अप्रैल 2021 में बनी थी। यह पहली बरसात में ही धंस कर कई जगहों से उखड़ गई। यही हाल वार्ड 12 में जपला रोड जितेंद्र कुमार की दुकान से अशोक सोनी के घर तक बनी सड़क भी पहली बारिश में ही टूट गई। वार्ड 12 के निवासी जितेंद्र राम ,नंद किशोर साहू वार्ड 13 के निवासी शंकर राम, सिद्धेश्वर यादव, महेंद्र चौधरी आदि का कहना है कि वार्ड में बनाई गई उक्त सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था। इस लिए सड़क बनने के साथ टूट गई। सड़क बनने के समय घटिया सामग्री के इस्तेमाल का विरोध करते हुए पदाधिकारी से शिकायत की गई थी। बावजूद कोई करवाई नहीं हुई। नगर पंचायत क्षेत्र में कई खास लोगों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से योजनाओं के गुणवत्ता पर जरा भी ध्यान नहीं दिया जाता है। परिणाम सामने है। बताया कि बाहर के अभिकर्ता घटिया काम कराते हैं। इसके कई नगर पंचायत कर्मी भी योजनाओं में अप्रत्यक्ष रूप से शामिल रहते हैं। कई लोगो ने बताया कि गुणवत्ता की शिकायत करने वाले वार्ड पार्षदों की भी नहीं सुनी जाती है। नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के नाम पर करोड़ों खर्च हुए पर अधिकांश योजनाओं में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं है।

बाक्स:

chat bot
आपका साथी