तीन अंचलों में शिविर लगाकर होगा मुआवजे का भुगतान

आरोपों से घिरने के बाद डीसी के निर्देश पर सक्रिय हुआ भू-अर्जन कार्यालय पलामू सांसद ने लगाय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:30 PM (IST)
तीन अंचलों में शिविर लगाकर होगा मुआवजे का भुगतान
तीन अंचलों में शिविर लगाकर होगा मुआवजे का भुगतान

आरोपों से घिरने के बाद डीसी के निर्देश पर सक्रिय हुआ भू-अर्जन कार्यालय

पलामू सांसद ने लगाया था राज्य सरकार उदासीनता का आरोप

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : राष्ट्रीय राजमार्ग-75 व 98 के सु²ढ़ीकरण के लिए भू अर्जन प्रकिया के तहत रैयतों को मुआवजा भुगतान में हो रहे विलंब के बाद अब जिला भूअर्जन कार्यालय सक्रिय हो गया है। उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक में जिले के तीन अंचलों में शिविर लगाकर रैयतों को भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छतरपुर अंचल कार्यालय परिसर में प्रत्येक सोमवार को दिन के 11 बजे से चार बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह हरिहरगंज अंचल परिसर प्रत्येक बुधवार को दिन के 11 बजे से चार बजे तक आयोजित शिविर में हरिहरगंज सहित पिपरा के लोगों का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा विश्रामपुर अंचल मुख्यालय में प्रत्येक शुक्रवार को दिन के 11 बजे से चार बजे विश्रामपुर अंचल के प्रभावित रैयतों को भुगतान संबंधित प्रक्रिया की जाएगी। सभी रैयतों को शिविर में नोटिस की मूल प्रति, भूमि स्वामित्व से संबंधित कागजात-खतियान, निबंधित केवाला की छायाप्रति, अंचल अधिकारी द्वारा निर्गत भूमि स्वामित्व प्रमाण-पत्र, अद्यतन लगान रसीद की छायाप्रति (मूल प्रति साथ में रखने को कहा गया है), क्षतिपूर्ति बांड, शपथ-पत्र, बैंक खाता संख्या व आईएफएससी कोड, आधार कार्ड की छायाप्रति, बंटवारा के संबंध में आपसी सहमति पत्र, पासपोर्ट आकार का दो फोटोग्राफ, अंचल अधिकारी द्वारा निर्गत वंशावली आदि प्रस्तुत करने को कहा गया है। शिविर में भुगतान को लेकर संबंधित सभी कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। मालूम हो कि पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने रैयतों को मुआवजा भुगतान में हो रहे विलंब को लेकर राज्य सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाया था।

chat bot
आपका साथी