नव नियुक्त शिक्षक व कर्मचारियों को मिला नियुक्ति पत्र

बाटम नियुक्ति से बेहतर होगी शिक्षा व्यवस्था विधायक उच्च विद्यालय बिलासपुर में देंगे सेवा फोटो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:03 PM (IST)
नव नियुक्त शिक्षक व कर्मचारियों को मिला नियुक्ति पत्र
नव नियुक्त शिक्षक व कर्मचारियों को मिला नियुक्ति पत्र

बाटम

नियुक्ति से बेहतर होगी शिक्षा व्यवस्था: विधायक, उच्च विद्यालय बिलासपुर में देंगे सेवा

फोटो:17 डालपी 18

कैप्शन: शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देते विधायक व अन्य

संवाद सूत्र, हैदरनगर (पलामू) : क्षेत्रीय विधायक कमलेश कुमार सिंह के हुसैनाबाद स्थित आवास पर गुरूवार को एक सादा समारोह हुआ। इसमें प्रस्तावित उच्च विद्यालय, बिलासपुर में नवनियुक्त शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। मौके पर विधायक कमलेश सहित प्रबंध समिति के सचिव व अन्य सदस्य उपस्थित थे। विधायक ने शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने की हिदायत दी। कहा कि शिक्षा के विकास को लेकर वे लगातार प्रयासरत रहे हैं। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से शिक्षा व्यवस्था खराब होती है। हुसैनाबाद- हरिहरगंज क्षेत्र में शिक्षा का स्तर उपर उठाने को लेकर वह हर संभव प्रयास में जुटे है। कोरोना की वजह से बहुत सारे कार्य प्रभावित हुए हैं। उन्होंने आम लोगों से कोरोना को लेकर सरकार की गाइडलाईन का पालन करने की अपील की। मौके पर इंटक के प्रदेश महासचिव विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह, विधायक प्रतिनिधि अजित सिंह, विद्यालय के सचिव योगेंद्र प्रसाद सिंह के सहित कई लोग उपस्थित थे। मालूम हो कि पिछले 25 मार्च को शहीद भगत सिंह इंटर महाविद्यालय के प्रांगण में प्रबंध समिति द्वारा आयोजित साक्षात्कार के बाद पांच शिक्षकों व तीन शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी। लेकिन कोविड- 19 के प्रसार को देखते हुए चयनित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं किया जा सका था।

बकस: इन्हें मिला नियुक्ति पत्र

हिन्दी शिक्षक दंद्रमणी कुमार सिंह, संस्कृत शिक्षिका अनिता कुमारी, गणित शिक्षक प्रभात कुमार सिंह, विज्ञान शिक्षक अंकित कुमार सिंह, इतिहास शिक्षक अनुप्रिया कुमारी, लिपिक पम्मी कुमारी, आदेश पाल आरती कुमारी व नारद कुमार पासवान ।

chat bot
आपका साथी