मृतकों की याद में दो मिनट के लिए ठहर गया पलामू

लीड---------------- दैनिक जागरण की ओर से आयोजित सर्व धर्म सभा व पौधारोपण को मिला जबर्दस्त समथ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:08 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:08 PM (IST)
मृतकों की याद में  दो मिनट के लिए ठहर गया पलामू
मृतकों की याद में दो मिनट के लिए ठहर गया पलामू

लीड----------------

दैनिक जागरण की ओर से आयोजित सर्व धर्म सभा व पौधारोपण को मिला जबर्दस्त समर्थन, याद में लगाए गए पौधे इसमें कोरोना से अपनों को खोने वाले सभी धर्म के लोग हुए शामिल, कई संगठन के प्रमुख सभा में लिया भाग, दी श्रद्धांजलि, सभा से दिखी जागरण की आपसी एकता की पहल की झलक, हम से सदा के लिए बिछड़ गए लोगों के नाम का हुआ पौधारोपण, सभी प्रखंड मुख्यालय,पंचायत व गांव में हुआ मौनधारण व पौधारोपण। आज से शुरू पौधारोपण कार्यक्रम चलेगा 31 जुलाई तक, फोटो: 14 डीजीजे 29, 12,13,17,19 व 20

जागरण टीम, मेदिनीनगर (पलामू) : कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करने को लेकर दैनिक जागरण की श्रद्धांजलि, सर्वधर्म सभा सोमवार को हजारों लोग शामिल हुए। दिन को 11 बजे श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट के लिए पूरा पलामू ठहर गया। लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए मृतकों के स्वजनों का हौसला बढ़ाया। सभी में हर वर्ग के लोग शामिल हुए। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दो मिनट के लिए थम गई थी। इसके बाद पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। इसमें विभिन्न संगठनों,संस्थानों,प्रशासनिक पदाधिकारियों समेत समाज के हर वर्ग-धर्म की सहभागिता रही। जिला मुख्यालय ,प्रखंड ,पंचायत से लेकर हर गांव में इस अभियान के जबर्दस्त समर्थन मिला। आयुक्त कार्यालय परिसर में दिन के 11 बजे दो मिनट का मौनधारण कर कोरोनाकाल में हम से बिछड़ गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि प्रार्थना सभा की गई। इसके बाद 25 मिनट की सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई। इसमें हिन्दू,मुस्लिम,सिख व ईसाई समेत अन्य धर्मावलंबी के ज्ञाता अपने-अपने धर्म का पाठ पढ़ा। इसके बाद आयुक्त जटाशंकर चौधरी,डीआइजी राजकुमार लकड़ा समेत पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल,डा डीएस श्रीवास्तव, कोरोना काल में अपनी मां को खो चुके अविनाश वर्मा आदि ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया। इसी के साथ दैनिक जागरण के मिशन आक्सीजन है वरदान अभियान का शुभारंभ भी किया। तीनों कार्यक्रम में पंडित विजयानंद सरस्वती,मौलाना मो रिजवान,फादर मोरिस टोप्पो,श्रीगुरुसिंह सभा के रागी जत्था के हरिप्रित सिंह,ज्ञानी हरविद्र सिंह,पाहन बिदेश्वर उरांव, पर्यावरणविद्ध् कौशल किशोर जायसवाल,डा डीएस श्रीवास्तव,साहित्यकार हरिवंश प्रभात, जनसंपर्क के उपनिदेशक आनंद, जीसा के केंद्रीय अध्यक्ष अविनाश वर्मा, इंद्रजीत सिंह डिपल,ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह, पलामू चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष दुर्गा जौहरी, खालसा जत्था के गरूवीर सिंह,चंदप्रीत सिंह,शर्मिल शुमि, आयुक्त के सचिव मतियस टोप्पो, पीआरओ विजय ठाकुर, आयुक्त के सहायक सचिव जयंत कुमार,अरूण कुमार,दैनिक जागरण परिवार के तौहीद रब्बानी,केतन आनंद,मो मुर्तजा समेत शैलेंद्र तिवारी,आकाश वर्मा, शाहनवाज खां आदि मौजूद थे। इधर सोमवार को पूरे जिले में प्रशासनिक व ,सामाजिक स्तर पर विभिन्न संस्थानों, संगठनों व प्रबुद्ध नागिरकों ने मौनधारण कर कोरोना काल में स्वर्गवासी हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके स्वजनों के प्रति एकता प्रदर्शित करते हुए उनकी याद में पौधारोपण किया। पौधारोपण का यह सिलसिला निरंतर 31 जुलाई तक चलेगा। पलामू में 60 हजार से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

chat bot
आपका साथी