कल सुबह 6 बजे तक रहेगा पूर्ण लाक डाउन

दवा दुकानों को छोड़ कर अन्य सभी तरह की दुकानें आज रहेंगी बंद टीकाकरण को लेकर अफवाह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:43 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:43 PM (IST)
कल सुबह 6 बजे तक रहेगा पूर्ण लाक डाउन
कल सुबह 6 बजे तक रहेगा पूर्ण लाक डाउन

दवा दुकानों को छोड़ कर अन्य सभी तरह की दुकानें आज रहेंगी बंद

टीकाकरण को लेकर अफवाह फैलाने वालों को की करे पहचान : डासी फोटो 12 डालपी 09

कैप्शन: अधिकारियों के साथ समीक्षा करते डीसी व एसपी।

संवादसहयोगी,मेदिनीनगर (पलामू): पलामू जिला में शनिवार शाम चार बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक लगाए जाने वाले संपूर्ण लाक डाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा। संबंधित एसडीओ व बीडीओ अपने-अपने क्षेत्रों में उक्त निर्देश का सख्ती से अनुपालन कराएंगे। ये निर्देश पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने दिया है। वे शनिवार को एनआईसी सभागार से एसपी के साथ संयुक्त रूप से वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से अधिकारियों से मुखातिब थे। उपायुक्त ने कहा कि संपूर्ण लाकडाउन कोरोना के चेन को तोड़ने में सफल रहेगा। पलामू के एसपी संजीव कुमार ने सभी थाना प्रभारी को इंसीडेंट कमांडर के साथ मिलकर इस संपूर्ण लाकडाउन को सफल बनाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान सिर्फ स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं खुली रहेंगी। इसके अलावा किसी के बेवजह बाहर निकलने पर उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। बताया कि कोरोना टीकाकरण को लेकर जिले में निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में टीकाकरण को लेकर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई किया जाना चाहिए। उपायुक्त ने रेलवे स्टेशन व अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर कोरोना जांच की सुविधा अवश्य रूप से रखने को कहा। एसपी संजीव ने कहा कि पूर्ण लाकडाउन को सफल करने में थाना प्रभारी का रोल अहम है। थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में स्वयं बंदी पर नजर रखेंगे।

chat bot
आपका साथी