टाना भगत परिवार के लोगों ने लिया टीका

टीका का बताया पूरी तरह सुरक्षित है फोटो 11 डालपी 19 कैप्शन पाटन में लगे विशेष टीका

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 07:45 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 07:45 PM (IST)
टाना भगत परिवार के लोगों ने लिया टीका
टाना भगत परिवार के लोगों ने लिया टीका

टीका का बताया पूरी तरह सुरक्षित है फोटो 11 डालपी 19

कैप्शन: पाटन में लगे विशेष टीकाकरण शिविर में उपस्थित टाना भगत के स्वजन

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : कोरोना से बचाव का टीका पूरी तरह सुरक्षित है, इसे हम भी लिए है ओर अपनी मां को भी दिलवाए हैं। यह कहना था पाटन के टाना भगत परिवार के जयप्रकाश का । वे अपनी मां के साथ पोखरिया गांव में स्थित टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे थे। इस शिविर में 45 वर्ष से ऊपर के 10 व 18 वर्ष से ऊपर के 30 टाना भगत परिवार को कोरोना का टीका लगाया गया। बता दे कि उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर जिले भर में टीकाकरण को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बताया गया कि पाटन प्रखंड में टाना भगत समुदाय के 24 परिवार रहते हैं। बाक्स:

कोरोना टीकाकरण अभियान का होगा नियमित निरीक्षण

मेदिनीनगर :

उपायुक्त शशि रंजन ने जिले में जून सप्ताहांत के तहत चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के सफल कार्यान्वयन, समस्याओं के अनुश्रवण व निवारण को लेकर वरीय पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी है। जानकारी के अनुसार अपर समाहर्ता सुजीत कुमार सिंह कसे नीलांबर- पितांबरपुर, डीआरडीए निदेशक स्मिता टोप्पो को पाटन, सदर एसडीओ राजेश कुमार साह को मेदनीनगर, छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद गुप्ता को छतरपुर व नौडीहा बाजार, हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण को हुसैनाबाद सहित अन्य अधिकारियों को विभिन्न प्रखंडों की जिम्मेवारी दी गई है। सभी वरीय पदाधिकारियों को उनके संबंधित प्रखंड के सभी चार पंचायतों में भ्रमण कर टीकाकरण कार्य की जांच करने व योजनाबद्ध तरीके से पूरी सक्रियता के साथ छुटे हुए व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी