कोरोना का टीका लेने आगे आया सिख समाज

लीड---------------- श्रीगुरु सिंह सभा व खालसा जत्था के तत्वावधान में लगा टीकाकरण शिविव फोटो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 06:49 PM (IST)
कोरोना का टीका लेने आगे आया सिख समाज
कोरोना का टीका लेने आगे आया सिख समाज

लीड----------------

श्रीगुरु सिंह सभा व खालसा जत्था के तत्वावधान में लगा टीकाकरण शिविव फोटो : 11डीजीजे 07 कैप्शन : मेदिनीनगर के तेगबहादूर मेमोरियल हाल कार्यक्रम में शामिल दाये से पहले खालसा जत्था के समन्वयक गुरूवीर सिंह व दूसरे सदर एसडीओ राजेश शाह।

संवाद सूत्र, मेदिनीनगर (पलामू) : कोरोना को हराने में सिख समुदाय का अहम रोल रहा है। इसके अलावे सभी धार्मिक समुदाय के प्रमुख अपने-अपने स्तर से टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। साथ ही लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसका नतीजा बेहतर आया है। उम्मीद है सदर अनुमंडल क्षेत्र में शत प्रतिशत टीकाकरण पूरा होगा। उक्त बातें सदर एसडीओ राजेश शाह ने कही। वे शुक्रवार को स्थानीय गुरू तेग बहादूर मेमोरियल हाल में श्रीगुरू सिंह सभा व खालसा जत्था के तत्वावधान में आयोजित टीकाकरण शिविर को संबोधित कर रहे थे। कहा कि श्रीगुरू सिंह सभा के प्रमुख सतवीर सिंह राजा व खालसा जत्था के गुरूवीर सिंह का समाज के प्रति सेवा करने का जज्बा है। कोरोना को हराने में इन्होंने अपनी शक्ति लगा दी है। उन्होंने लोगों से अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए जागरूक करने का आह्वान किया। मौके पर इंद्रजीत सिंह डिपल ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए टीका, मास्क व उचित दूरी का प्रयोग करना जरूरी है। खालसा जत्था के कांवेनर गुरूवीर सिंह ने कहा कि अभी के समय में कोराना सबसे बड़ा दुश्मन है। इसे हराने के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है। उन्होंने बेलवाटीका क्षेत्रवासियों से शत प्रतिशत टीकाकरण कराने का आह्वान किया। मौके पर खालसा जत्था के चनप्रीत सिंह, मनत बग्गा, रतन सिंह, बाबी चावला, कीरत सिंह, हरजीत सिंह, अश्विनी आनंद, रजिदर सिंह बंटी, गोविद सिंह ने टीकाकरण अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी