सुहागिनों ने उपवास कर की वट वृक्ष की पूजा

लीड-------------- मांगा अखंड सुहाग का वरदान वट सावित्री पूजा पर दिखी श्रद्धाभक्ति कैप्शन चैनपु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 06:12 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 06:12 PM (IST)
सुहागिनों ने उपवास कर की वट वृक्ष की पूजा
सुहागिनों ने उपवास कर की वट वृक्ष की पूजा

लीड--------------

मांगा अखंड सुहाग का वरदान, वट सावित्री पूजा पर दिखी श्रद्धाभक्ति कैप्शन : चैनपुर प्रखंड के पनेरीबांध गांव में वट सावित्री की पूजा करती सुहागीन महिलाएं। जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू) : वट सावित्री व्रत को लेकर गुरुवार को सौभाग्यवती महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा-अर्चना कर अखंड सौभाग्य का वरदान मांगा। इस अवसर पर वट वृक्षों के नीचे शारीरिक दूरी का यथासंभव ध्यान रखते हुए पूजा-अर्चना की। व्रतियों ने अपने अचल सुहाग की कामना को लेकर वट वृक्ष (बरगद का पेड़) को कच्चे धागों से लपेटा। पंखा, झला व सिदूर आदि से पूजा-अर्चना की। पौराणिक मान्यता है कि जेष्ठ माह की अमावस्या तिथि को सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राण लौटाई थी। लकड़ी काटने के दौरान जब सत्यवान मृत हो गए तो सावित्री ने यमराज का पीछा करते करते हठपूर्वक वरदान मांग कर अपनी पति की आत्मा को लौटाया। इस दौरान पति की मृत्यु देह वह बरगद के पेड़ से वह कच्चे धागों से बांधकर गई थी। तबसे सौभाग्यवती महिलाएं वट सावित्री की पूजा -अर्चना करती हैं। इधर पलामू जिले में वट सावित्री पूजा पूरी सादगी के साथ हुई। सुबह से घरों व वटवृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना शुरू की। लाक डाउन का पालन करते हुए सुहागीन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा अर्चना कर पति के दीर्घायु होने की कामना की। पलामू जिले के हुसैनाबाद, चैनपुर, पांकी, विश्रामपुर, पांडू, हरिहरगंज,मनातू, नीलांबर पीतांबरपुर, छतरपुर ,नावाबाजार,पाटन,उंटारी रोड,हैदरनगर,मोहम्मदगंज,तरहसी,सतबवार समेत सभी प्रखंड क्षेत्रों में वट सावित्री व्रत की पूजा अर्चना पूरी आस्था के साथ की गई। वैसे कई सुहागीन महिलाओं ने बुधवार को ही वटवृक्ष की पूजा अर्चनाकर अपने पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की थी। बाक्स: चैनपुर में सुहागिनों ने की वट सावित्री की पूजा

संवादसूत्र,चैनपुर (पलामू): पति की दीर्घायु की कामना को लेकर सुहागिन महिलाओं ने गुरुवार को चैनपुर प्रखंड में वट सावित्री पूजन किया। प्रात: काल से ही विभिन्न वट वृक्षों के नीचे पूजन के लिए भीड़ लगी रही। पेड़ की परिक्रमा व पंखा झलकर पति की लंबी उम्र की कामना की।

chat bot
आपका साथी