प्रार्थना सभा में शामिल होंगे सभी वर्गो के लोग

लीड---------- कोरोना से दिवंगत हुए लोगों को 14 को दी जाएगी श्रद्धांजलि दैनिक जागरण की पहल क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 06:57 PM (IST)
प्रार्थना सभा में शामिल होंगे सभी वर्गो के लोग
प्रार्थना सभा में शामिल होंगे सभी वर्गो के लोग

लीड----------

कोरोना से दिवंगत हुए लोगों को 14 को दी जाएगी श्रद्धांजलि

दैनिक जागरण की पहल को बताया सराहनीय जाटी (पलामू) : पलामू जिले में कोरोना संक्रमण के चपेट में आने से जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए 14 जून को दैनिक जागरण की आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि सभा के प्रति लोगों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। कई राजनीतिक दल सहित अन्य संगठनों ने इस कार्यक्रम को समर्थन देने की अपील की है। पलामू जिले के सभी राजनीतिक व सामाजिक संगठन प्रार्थनासभा में शामिल होकर कोरोना से मुत लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। बाक्स: फोटो 09 डालपी 15 कैप्शन : डा अनिल कुमार श्रीवास्तव

कोरोना संक्रमण के कारण हजारों लोगों की मौत हो गई। वैसे लोगों को श्रद्धांजलि देने की दिशा में दैनिक जागरण की ओर से की गई पहल सराहनीय है। स्वास्थ्य विभाग भी इस मुहिम का हिस्सा बनेगा। कोरोना संक्रमण के कारण हुई मौत में शामिल लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। 14 जून को 11 बजे सिविल सर्जन कार्यालय के अलावा अन्य स्थानों पर भी शोक सभा का आयोजन किया जाएगा। डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव, सिविल सर्जन, पलामू। बाक्स: फोटो 09 डीजीजे 16 कैप्शन : मणिकांत सिंह

कोरोना ने हमसे हजारों अपनों को छीना है। उनकी आत्मा की शांति के लिए दैनिक जागरण की सर्व धर्म प्रार्थना की यह पहल बहुत ही सराहनीय है। हम सभी को 14 जून को पूर्वाह्न 11 बजे दो मिनट के लिए मौन रख कोरोना के शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि देना है। इसलिए हरेक लोग प्रण लें कि जो जहां होंगे वह वहीं पर उस दिन एकजुटता जताने के लिए दो मिनट का मौन रखेंगे। मणिकांत सिंह, महासचिव, युवा कांग्रेस, पलामू। बाक्स: फोटो 09 डालपी 17

कैप्शन: अनिल कुमार तिवारी कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के प्रति गहरी संवेदना है। साथ ही ईश्वर से मृत लोगों के स्वजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की शक्ति प्रदान करने की कामना करते है। आगामी 14 जून को दैनिक जागरण द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा को पूरा समर्थन है। इस दिन हम सभी दिन के 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मों की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे अनिल कुमार तिवारी, स्टेशन प्रबंधक, डालटनगंज बाक्स: फोटो 09 डालपी 18

कैप्शन: इंद्रजीत सिंह डिपल

कोरोना संक्रमण के चपेट में आने मृत लोगों के स्वजनों के प्रति जागरण की पहल को साधुवाद है। निश्चित रूप से यह पहल असमय काल के ग्रास बने लोगों के स्वजनों को कुछ देर का सुकून अवश्य प्रदान करेगा। आगामी 14 जून को कोविड गाइडलाइन के अनुरूप हम सभी मृत लोगों के लिए प्रार्थना करेंगे।

इंद्रजीत सिंह डिपल, सचिव

पलामू चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज

बाक्स: फोटो 09 डालपी 19

कैप्शन: बिट्टू पाठक जिले में कोरोना की दूसरी लहर के चपेट में आकर कई लोगों ने अपनों का खो दिया है। उन्हें श्रद्धांजलि देने की दैनिक जागरण कर पहल निश्चित रूप से सराहनीय है। पलामू जिला कांग्रेस कमेटी आगामी 14 जून को 11 बजे दिन में कोरोना से अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति श्रद्धांजलि दी जाएगी। सभी कार्यकर्ता इस में शामिल होंगे। ।

बिट्टू पाठक, अध्यक्ष

पलामू जिला कांग्रेस कमेटी

बाक्स: फोटो 09 डालपी 20

कैप्शन: राजेश चौरसिया

14 जून को दैनिक जागरण के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला युवा कांग्रेस भाग लेकर अपने सामाजिक दायित्वों का पालन करेगी। इस प्रयास के लिए निश्चित रूप से पूरा जागरण परिवार बधाई के पात्र है। युवा कांग्रेस मृत लोगों के स्वजनों के प्रति अपनी पूरी संवेदना व्यक्त करती है।

राजेश चौरसिया, अध्यक्ष

युवा कांग्रेस, पलामू

chat bot
आपका साथी