अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

लीड के साथ उपायुक्त ने की सप्ताहांत टीकाकरण अभियान की समीक्षा दिए कई निर्देश पांकी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 06:23 PM (IST)
अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

लीड के साथ

उपायुक्त ने की सप्ताहांत टीकाकरण अभियान की समीक्षा, दिए कई निर्देश पांकी प्रखंड में सबसे अधिक 1344 लोगों ने लिया कोरोना का टीका

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : जिले में कोरोना से बचाव को लेकर चल रहे टीकाकरण अभियान के प्रति अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करें। यह निर्देश जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने दिया है। वे सोमवार को एनआईसी सभागार में वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से टीकाकरण कार्य की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान पिछले तीन दिनों तक चले सप्ताहांत टीकाकरण अभियान की समीक्षा की गई। इसमें पाया गया कि सबसे अधिक पांकी प्रखंड के 1344 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लिया है। इसी तरह तरहसी प्रखंड में 723, छतरपुर में 596, सदर में 560 व नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड में 525 लोगों को टीका लगाया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिले मे पिछले सात दिनों में प्रतिदिन टीकाकरण के प्रति लोगों में रूची बढ़ी है। कहा कि पांकी प्रखंड में छोटे-छोटे टीम बनाकर लोगों को प्रेरित करने की जरूरत है। समाज के प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क स्थापित कर उनकी भी मदद लिया जा सकता है। शिक्षक, राशन डीलर नसहित समाज के अन्य प्रभावी लोगों को टीका देकर गांव के लोगों को जागरूक करें। टीकाकरण के लिए जाने से पहले संबंधित गांवों में पूरी जानकारी उपलब्ध करा दें। अफवाह के कारण लोगों में भ्रांति की स्थिति बन गई है वहां अधिकारी स्वयं लोगों को जागरूक करेंगे। साथ ही अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कोरोना के अलावा प्रखंड में किए जा रहे कार्यों पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया। कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना, आवास योजना सहित लैम्प्स व पैक्स के माध्यम से किसानों को दिए जा रहे बीज वितरण कार्य की भी निगरानी किया जाना चाहिए। इसी तरह लाभुकों को ससमय पेंशन का भुगतान सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी