टीकाकरण को लेकर निकली जागरूकता रैली

लीड-------------- महिलाओं ने रैली निकाल कर ग्रामीणों को किया जागरूक कहा अफवाहों से रहे दू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 06:54 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 06:54 PM (IST)
टीकाकरण को लेकर निकली जागरूकता रैली
टीकाकरण को लेकर निकली जागरूकता रैली

लीड--------------

महिलाओं ने रैली निकाल कर ग्रामीणों को किया जागरूक, कहा अफवाहों से रहे दूर फोटो 05 डालपी 11

कैप्शन: जागरूकता अभियान में शामिल महिलाएं

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लेने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के कई प्रखंडों में शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें शामिल स्वयं सहायता की महिलाएं कड़ी धूप के बाद भी घर-घर जा कर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करते दिखी। जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों से वैक्सीन लेने का संदेश पहुंचाया जा रहा था। साथ ही लोगों से पलामू को कोरोना से बचाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया जा रहा है। कड़कती धूप के बावजूद भी रैली में महिलाओं का उत्साह देखते बन रहा था। महिलाओं ने लोगों से कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए टीका लेने की अपील की। कहा कि टीका को लेकर झूठी खबर फैलाई गई है। टीका लेने से कुछ होता नहीं है बल्कि जीवन सुरक्षित रहता है। इसलिए टीका जरूर लें।

उपायुक्त शशि रंजन ने जागरूकता रैली की सराहना की। कहा कि कहा कि लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक करने महिलाएं एक सशक्त माध्यम हैं। आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका ,स्वयं सहायता समूह या अन्य क्षेत्र की महिलाओं द्वारा घर- घर जाकर लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसका परिणाम भी हमें देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को जिले में कुल 2868 लोगों ने कोरोना का टीका लिया। उपायुक्त ने बताया कि जिले में टीकाकरण को लेकर इंटेंसिव अभियान चलाया जा रहा है। पदाधिकारी गांव में जाकर लोगों से सीधी बात कर टीकाकरण से संबंधित सभी अफवाहों को दूर कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी