टीकाकरण को लेकर शुरू हुआ जागरूकता अभियान

पदाधिकारी ग्रामीणों से कर रहे हैं संवाद 150 केंदों पर लग रहा है टीका दिखने लगा है अभिया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 06:40 PM (IST)
टीकाकरण को लेकर शुरू हुआ जागरूकता अभियान
टीकाकरण को लेकर शुरू हुआ जागरूकता अभियान

पदाधिकारी ग्रामीणों से कर रहे हैं संवाद, 150 केंदों पर लग रहा है टीका

दिखने लगा है अभियान का असर, टीका लेने पहुंचने लगे हैं लोग

फोटो 04 डालपी 06

कैप्शन: तरहसी में ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करते बीडीओ

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : जिले में शुक्रवार से शुरू हुए

सप्ताहांत टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान आरंभ हुआ। अधिकारी गांवों में घर-घर जा कर कोरोना से बचाव का टीकाकरण के लिए सीधा संवाद स्थापित कर लोगों को जगाकरूक कर रहे हैं। उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर जिले में 105 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को निरंतर टीका लगाया जा रहा है। इन केंद्रों पर अधिकारी लोगों से संपर्क व संवाद के दौरान बता रहे है कि स्वयं टीका का दोनों डोज लेने के बाद भी वे स्वस्थ्य व सुरक्षित हैं। इस अभियान की सफलता को लेकर सभी प्रखंडों के इंसीडेंट कमांडर सह प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अपनी टीम के साथ टीकाकरणों केंद्र का निरीक्षण किया। वहीं दूसरी ओर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी गांवों में डोर टू डोर जाकर लोगों को टीका लेने हेतु जागरूक करते नजर आए। इन अभियान से प्रभावित होकर लोग अब कोरोना से बचाव के टीका के लिए आगे आने लगे हैं। उपायुक्त ने बताया जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी कटिबद्ध हैं। कहा कि टीकाकरण केंद्र पर नहीं पहुंच पाने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा मोबाइल वैक्सीनेशन वैन की भी व्यवस्था की गई है। सुदूर क्षेत्रों के साथ-साथ वैसे गांव जहां 20 से अधिक 45 वर्ष से ज्यादा के लोगों की मौजूदगी पर अनुरोध के आधार पर मोबाइल वैक्सीनेशन वैन की सेवा मिल सकती है। इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष या संबंधित प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क करना होगा।

chat bot
आपका साथी